सज्जाद लोन ने CM Omar पर साधा निशाना, बोले- हाईवे पर सेब सड़ रहे हैं, सरकार का मूकदर्शक बने रहना कुछ न करना अपराध है
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सेब के ट्रकों की आवाजाही में बाधाओं को लेकर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सेब सड़ रहे हैं और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। लोन ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने सोमवार को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यवधानों के कारण उत्पन्न संकट से निपटने के तरीके को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की।
इंटरनेट मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में, लोन ने राजमार्ग पर सेब के ट्रकों की आवाजाही में आने वाली बाधाओं के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की।लोन ने कहा, देश के बाकी हिस्सों में भेजे जाने वाले सेब सड़ रहे हैं। सेब उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- Cm Omar ने केंद्र सरकार को दी चुनौती, कहा - अगर श्रीनगर-जम्मू हाईवे बहाल नहीं हो पा रहा है तो हमें सौंप दें
The apples destined for the rest of the country are in a state of rot. Massive losses for the apple growers. I am sure there must be some remedial measures. Inclement weather is not fault of the government. But sitting like a mute spectator and doing nothing is criminal.
My…
— Sajad Lone (@sajadlone) September 15, 2025
उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता की आलोचना करते हुए कहा कि मूकदर्शक बनकर बैठे रहना और कुछ न करना अपराध है।उन्होंने कहा, खराब मौसम सरकार की गलती नहीं है। लेकिन मूकदर्शक बनकर बैठे रहना और कुछ न करना अपराध है।
लोन ने उमर अब्दुल्ला से राजमार्ग पर ट्रकों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक रणनीति बनाने को भी कहा। सज्जाद ने अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह को टोकते हुए कहा, "देश भर में बेवजह भटकना बंद करो। अपने अधिकारियों और हितधारकों के साथ बैठकर कोई रणनीति बनाओ।
यह भी पढ़ें- आखिर स्वास्थ्य मंत्री सकीन इट्टू ने यह क्यों कहा, 'डॉक्टर बनना केवल सफेद एप्रन और गले में स्टेथोस्कोप पहनना ही नहीं'
लोन की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सेब ले जा रहे सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं, जिससे घाटी की फल मंडियों में विरोध प्रदर्शन और बंद हो रहे हैं।किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटों के भीतर स्थिति का समाधान नहीं हुआ तो वे घाटी भर में हड़ताल करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।