कश्मीर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार; करोड़ों की संपत्ति सील
कश्मीर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में अनंतनाग पुलिस ने पांच कुख्यात तस्करों की 4 करोड़ रुपये की संपत्ति सील कर दी है। पुलिस न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ क्रेकडाउन को जारी रख अनंतनाग पुलिस ने जिले के पांच कुख्यात नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 4 करोड़ रुपये मूल्य की उनकी संपत्ति सील कर दी। सील की गई संपत्ति में उनके पांच मकान व तीन वाहन शामिल है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार सुबह की गई।
NDPS एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्तिया सील
आरोपियों की पहचान रियाज अहद डार पुत्र मोहम्मद रमजान,मोहम्मद यूसुफ रेशी पुत्र अली मोहम्मद, सबजार अहमद मीर पुत्र सोनाउल्लाह,मोहम्मद शफी डार पुत्र मोहम्मद मकबूल तथा अब्दुल हमीद चौपान पुत्र अब्दुल रहीम(सभी अनंतनाग के निवासी हैं) के तौर पर हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त सभी आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले ही हिरासत में लिए गए हैं जबकि आज उनकी संपत्तियां सील की गई।
एक व्यक्ति से 20 ग्राम चरस बरामद
इधर श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को ही ऐसी ही एक कार्रवाई में नाके के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में ले उसके कब्जे से चरस बरामद किया। इस सिलसिले में पुलिस ने और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई नौह्ट्टा के मलखाह मोहल्ले में एक रूटीन नाके के दौरान की गई।
पुलिस के अनुसार नाके के दौरान उन्हें वहां एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियां करते हुए पाया गया। पुलिस ने उसे घेर पूछताछ शुरू की और साथ ही उसकी तलाशी भी ली जिस दौरान उसके कब्जे से 20 ग्राम चरस बरामद किया गया।
उसकी पहचान सज्जाद अहमद शैख पुत्र बखतावर शैख निवासी शैख कालोनी हवल के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला र्दज किया गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आतंकियों के मकानों की तलाशी के बाद प्रॉपर्टी जब्त
विजयपुर में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
वहीं, विजयपुर से पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात नशा तस्करों को दबोच लिया। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 21 ग्राम हेरोइन, चार मोबाइल फोन व 38, 770 रुपये बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक, विजयपुर पुलिस ने रख बरोटियां गांव में यह कार्रवाई की, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी जाहिर मुश्ताक ने किया। इसमें एसडीपीओ विजयपुर रोहित कुमार सहित जिला पुलिस जवानों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। विजयपुर पुलिस ने रख बरोटियां गांव में विशेष नाका लगाया था।
यहां हर आने-जाने वाली गाड़ी की जांच करने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही थी। इसी बीच रख बरोटियां से विजयपुर की तरफ आ रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार पुरुष व उसके पीछे महिला को जांच के लिए रोका गया।
जब नाके पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने महिला की जांच की, तो उसके कब्जे से 11.43 ग्राम हेरोइन, चार मोबाइल फोन, एक वजन तोलने की मशीन और 24, 630 रुपये बरामद हुए। इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।