Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आतंकियों के मकानों की तलाशी के बाद प्रॉपर्टी जब्त

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय आतंकी के पिता और एक आतंकी मददगार के ससुर के नाम पर जिला शोपियां में पंजीकृत दो आवासीय संपत्तियों को कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 (यूएपीए) के तहत की है।

    By naveen sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 05 Dec 2024 10:05 PM (IST)
    Hero Image
    Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जब्त की प्रोपर्टी (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने आतंकियों के पारिस्थितिकी तंत्र के समूल नाश के अपने अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार को एक सक्रिय आतंकी के पिता और एक आतंकी मददगार के ससुर के नाम पर जिला शोपियां में पंजीकृत दो आवासीय संपत्तियों को कुर्क किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (यूएपीए) के तहत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकानों की ली गई तलाशी

    पुलिस प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाउट कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ के एक सक्रिय आतंकी अदनान शफी डार का वंडिना शोपियां स्थित दो मंजिला मकान कुर्क किया गया है।

    मकान चार मरला जमीन पर बना है और अदनान शफी के पिता मोहम्मद शफी डार के नाम पर पंजीकृत है। अदनान शफी डार इसी वर्ष हुई अप्रवासी श्रमिक की हत्या की वारदात में भी शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने शोपियां के मल्होरा गांव में सात मरला जमीन पर स्थित एक दोमंजिला मकान कुर्क किया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी के मददगार की संपत्ति जब्त, 4080 स्क्वायर फुट जमीन की कितनी है कीमत?

    यह मकान अब्दुल मजीद कोका के नाम पर पंजीकृत है। अब्दुल मजीद कोका आतंकियों के कुख्यात मददगार सज्जाद अहमद खाह का ससुर है। सज्जाद अहमद शोपियां में अप्रवासी श्रमिकों की हत्या के षड्यंत्र में लिप्त होने अलावा आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकानों का भी बंदोबस्त करता था। मौजूदा समय में वह जेल मे बंद हैं।

    50 लाख रुपए मकानों की है कीमत

    प्रवक्ता ने बताया कि आज कुर्क की गई दोनों संपत्तियों की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। इन दोनों संपत्तियों को कुर्क करने से पहले संबधित लोगों को आवश्यक कानूनी नोटिस भी दिया गया है।

    तलाशी अभियान की योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई थी ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें और क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों को रोका जा सके।

    उन्होंने बताया कि अभियान की निगरानी कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी तत्वों का सफाया करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया है।

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद करने वाली कोई भी जानकारी साझा करने की अपील की है। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में चार आतंकी हैंडलरों की संपत्ति कुर्क, पाकिस्तान से चला रहे थे आतंकी गतिविधियां