Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का षड्यंत्र नाकाम, अनंतनाग से 2 आतंकवादी गिरफ्तार; राइफलें और मैगजीन बरामद

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:44 PM (IST)

    Jammu Kashmir Terrorist News जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड से दो स्थानीय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो असॉल्ट राइफलें चार मैगजीन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों आतंकी पहले आतंकियों के मददगार थे और अब सक्रिय आतंकी बनने जा रहे थे।

    Hero Image
    पकड़े गए आतंकी, जिनके पास से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दक्षिण कश्मीर के अंतर्गत अनंतनाग के काजीगुंड से गुरुवार को दो स्थानीय आतंकी गिरफ्तार हुए। सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि उनकी गिरफ्तारी से एक बड़े आतंकी हमले के षड्यंत्र को विफल करने में मदद मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए दोनों आतंकी, पहले सिर्फ आतंकियों के मददगार थे और अब सक्रिय आतंकी बनने जा रहे थे कि पकड़े गए। उनके पास से दो एसॉल्ट राइफलें, चार मैगजीन और अन्य साजो-सामान भी बरामद किया गया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि दक्षिण कश्मीर में कोई दो नए स्थानीय आतंकी सक्रिय हो रहे हैं। यह दोनों आतंकियों के मददगार और ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में भी सक्रिय रह चुके हैं।

    किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते थे आतंकी

    आतंकी संगठन में सक्रिय होने के लिए यह कुछ अन्य आतंकियों के साथ मिलकर सुरक्षाबलों पर या फिर किसी जगह विशेष पर कोई बड़ा हमला अंजाम दे सकते हैं। इसके आधार पर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में चौकसी बड़ा रखी थी और इन दोनों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए थे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसा, खाई में वाहन गिरने से 4 की मौत; 12 घायल, केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

    आज दोपहर को दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम के अंतर्गत काजीगुंड से आगे लोअर मुुंडा में एक नाका पार्टी ने वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों और लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर रखी थी। इसी दौरान नाका पार्टी ने दो युवकों को कथित तौर पर एक थैले के साथ् गुलाब बाग की तरफ से आते देखा।

    राइफलें और मैगजीन सहित ये सामान बरामद

    नाका पार्टी को देख, यह दोनों कुछ देर के लिए रुके और वापस मुड़ने लगे, लेकिन नाके पर तैनात जवानों ने दोनों को बचाव का मौका दिए बगैर पकड़ लिया। सामान की तलाशी ली गई तो दो एसॉल्ट राइफलें,चार मैगजीन, कुछ कारतूस व अन्य आपत्तिजनक साजो-सामान मिला।

    इन दोनों की पहचान मंजूर अहमद बट निवासी निपोरा और अल्ताफ अहमद लोन निवासी टेस्सन कचपोरा जडूरा के रूप में हुई है। इन दोनों के अन्य साथियों व हैंडलरों का पता लगाने के लिए, दोनों से पूछताछ जारी है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान, जवानों ने की फायरिंग

    comedy show banner
    comedy show banner