Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसा, खाई में वाहन गिरने से 4 की मौत; 12 घायल, केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 11:29 AM (IST)

    किश्तवाड़ में एक निर्माणाधीन बिजली परियोजना कंपनी के कर्मियों से भरा वाहन खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को किश्तवाड़ अस्पताल पहुंचाया गया है। जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख व्यक्त किया।

    Hero Image
    निर्माणाधीन बिजली परियोजना कंपनी के कर्मियों से भरे वाहन खाई में गिर गया।

    संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। जिले में बुधवार देर शाम निर्माणाधीन बिजली परियोजना कंपनी के कर्मियों से भरे एक वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत और 12 घायल हो गए।

    हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। अंधेरे में बचाव कार्य शुरू कर खाई में गिरे वाहन में फंसे लोगों को ऊपर सड़क पर लाकर किश्तवाड़ अस्पताल पहुंचाया।

    वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा कि हादसे की खबर मिलने पर डीसी राजेश कुमार से बात की है। मेरा कार्यालय लगातार संपर्क में है। उन्होंने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों व उनके परिवारों को मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूटी से छुट्टी कर घर लौट रहे थे कर्मी

    जानकारी के अनुसार, जिले के दंदारू इलाके में निर्माणाधीन बिजली परियोजना कंपनी के कर्मी ड्यूटी से छुट्टी कर घर लौट रहे थे। डीसी राजेश ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने से वाहन दच्छन में ट्रीथल नाला के पास खाई में गिर गया। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

    12 घायलों में से दो की हालत गंभीर है। मृतकों में से तीन की पहचान जुबैर, अर्सलान शेख और हिलाल अहमद निवासी पालमार के रूप में हुई। घायलों में मंजूर अहमद अशोक कुमार, मनोज कुमार, केवल कृष्ण, यासिर अहमद, मसूद अहमद खांडे, गुलफाम खांडे, भाग हुसैन, मोहम्मद यूसुफ, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, विनय परिहार, आलम हुसैन शामिल हैं।

    जिले में बढ़ रहे हादसों पर लोग आक्रोषित हैं। उन्होंने कहा कि यातायात पलिस और एआरटीओ सिर्फ शहरों तक ही अपनी ड्यूटी में लगे रहते हैं। दूरदराज क्षेत्रों में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दो दिन पहले डोडा जिले में डोडा-किश्तवाड़ मार्ग में एक कार चिनाब दरिया में गिर गई थी। इसमें एक की मौत और दो लोग लापता हो गए थे।

    वहीं, इससे पहले रियासी में धार्मिक समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया था। घर की दीवार गिरने से 14 लोग घायल हो गए थे। घायलों को कटड़ा के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पैथल ब्लॉक के गांव सूल में माता रानी का जागरण हो रहा था। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत, त्राल में छुट्टी पर आए टेरिटोरियल आर्मी के जवान को मारी गोली

    comedy show banner
    comedy show banner