Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, लगातार तीसरी रात LoC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 08:17 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी सैनिक लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं। लगातार तीसरी रात को भी पाकिस्तान ने LoC पर फायरिंग की। भारतीय सेना के जवानों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। पाकिस्तान के कई नेता और अधिकारी आए दिन गीदड़भभकी दे रहे हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने लगातार LoC पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Latest News) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में दरार आ गया है। भारतीय सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन जारी है। इस बीच पाकिस्तान भी अपनी गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के कई नेता और अधिकारी आए दिन गीदड़भभकी दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी सैनिक लगातार एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं।

    लगातार तीसरी रात को भी पाकिस्तान ने LoC पर की फायरिंग

    पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। अधिकारियों ने रविवार को कहा और कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। यह लगातार तीसरी रात थी जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में आतंक के समूल नाश के लिए चौतरफा वार, आर्मी का बड़ा एक्शन जारी; अब तक नौ आतंकियों के मकान ध्वस्त

    अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 26-27 अप्रैल की मध्यरात्रि को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टरों के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने 'उचित छोटे हथियारों से गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया'।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के हमले में एक ग्रामीण घायल, अचानक दाग दी गोलियां