कश्मीर में आर्मी का ऑपरेशन ऑल आउट! अब तक 9 आतंकियों के घरों को किया तबाह, संदिग्धों से हो रही पूछताछ
पहलगाम नरसंहार के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में आतंकियों व उनके तंत्र के समूल नाश के लिए चौतरफा वार करना शनिवार को भी जारी रखा। आतंकियों के घरों को गिराने के साथ सभी पूर्व आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों को चिह्नित कर पूछताछ और उनके घरों की तलाशी ली जा रही है। श्रीनगर में ही 64 आतंकियों व ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी ली गई है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। पहलगाम नरसंहार के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में आतंकियों व उनके तंत्र के समूल नाश के लिए चौतरफा वार करना शनिवार को भी जारी रखा। आतंकियों के घरों को गिराने के साथ सभी पूर्व आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों को चिह्नित कर पूछताछ और उनके घरों की तलाशी ली जा रही है।
अनंतनाग में 188 लोगों से हिरासत में पूछताछ
सिर्फ श्रीनगर में ही 64 आतंकियों व ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी ली गई है। अनंतनाग में 188 लोगों से हिरासत में पूछताछ की जा रही है, जबकि कश्मीर के अन्य भागों में लगभग 2500 लोगों को संबंधित थानों में पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
जेल में बंद 24 से अधिक आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों से भी पूछताछ की गई है। विभिन्न इलाकों में विशेष नाके स्थापित किए गए हैं। इन नाकों पर ही बीते दो दिन में आतंकियों के छह मददगार हथियारों संग पकड़े गए हैं।
चौबीस घंटों में वादी में नौ आतंकियों के मकान ध्वस्त
शनिवार सुबह शोपियां में लश्कर आतंकी शाहिद अहमद कूटे और कुलगाम में आतंकी जाकिर का मकान गिराया गया। दोनों लश्कर के सूचीबद्ध आतंकी हैं। वहीं कुपवाड़ा में भी लश्कर आतंकी फारूक समेत दो आतंकियों के मकान गिराए गए हैं।
शाम को शोपियां के जैनापोरा में टीआरएफ के आतंकी अदनान शफी डार का मकान भी गिरा दिया गया। बीते चौबीस घंटों में वादी में नौ आतंकियों के मकान सुरक्षाबलों ने विस्फोटक से गिराए हैं।
डीजीपी ने दक्षिण कश्मीर में डेरा डाला
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात दक्षिण कश्मीर में डेरा डाले हुए हैं। वह हर जिले में जाकर वहां जारी आतंकरोधी अभियानों का जायजा ले रहे हैं। विक्टर फोर्स ने भी अपने कार्याधिकार क्षेत्र में सभी सैन्य कमांडरों को आतंकरोधी अभियान तेज करने और गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन जगहों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां किसी भी तरह की चूक का आतंकी लाभ उठा सकते हैं।
फाइटर जेट भी तैनात किए गए
अल्पसंख्यक बस्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। निगरानी के लिए ड्रोन भी उड़ाए जा रहे हैं। शनिवार सुबह से शाम तक राजौरी और पुंछ के ऊपर भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट भी उड़ानें भरते रहे।
कुलगाम में 14 जगहों पर तलाशी ली गई
अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम में हुए हमले की जांच में एजेंसियों ने अनंतनाग और पहलगाम में 188 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा अनंतनाग में 22 जगहों पर और कुलगाम में 14 जगहों पर तलाशी ली गई है। श्रीनगर में 64 पूर्व आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों के घरों की तलाशी ली गई है।
खोजो और मारो अभियान जारी
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में बीते चार-छह माह के दौरान पकड़े गए आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों से जेल में भी पूछताछ की गई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए खोजो और मारो अभियान चलाया है। इसके तहत त्राल, बिजबिहाड़ा, आडू, बैसरन, कोकरनाग और उसके साथ सटे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
एनआइए ने शुरू की जांच
एनआइए ने पहलगाम हमले की जांच शुरू कर दी है। श्रीनगर में एनआइए के आइजी विजय सखाने के नेतृत्व में टीम ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है। एनआइए इस हमले के स्थानीय और सीमा पार के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। वहीं फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने सुबूत इकट्ठा करने के लिए शुक्रवार को एक बार फिर बैसरन में आतंकी हमले वाली जगह का दौरा किया है।
तीन सदस्यीय एनआइए अधिकारियों की टीम पहुंची बंगाल
उधर, हमले में मारे गए ओडिशा के बालेश्वर निवासी दिवंगत प्रशांत सतपथी की पत्नी प्रियदर्शिनी से दिल्ली से आई तीन सदस्यीय एनआइए अधिकारियों की टीम ने पूछताछ की। बंगाल में भी एनआइए के अधिकारियों ने हमले में मरने वाले समीर गुहा के स्वजनों के बयान दर्ज किए हैं। हमले में मारे गए तीन लोग- बितान अधिकारी कोलकाता के वैष्णबघाटा, समीर गुहा साखेर बाजार, बेहला और मनीष रंजन पुरुलिया के रहने वाले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।