कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के हमले में एक ग्रामीण घायल, अचानक दाग दी गोलियां
उत्तरी कश्मीर के हंदवाडा में शनिवार की रात को एक ग्रामीण आतंकियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हंदवाड़ा स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों को पकडने के लिए एक अभियान चलाया है। इस बीच निकटवर्ती इलाके में गश्त कर रहे सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए।

राज्य ब्यूरो,जागरण,श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के हंदवाडा में शनिवार की रात को एक ग्रामीण आतंकियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हंदवाड़ा स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों को पकडने के लिए एक अभियान चलाया है।
अचानक आतंकी कहीं से प्रकट हुए
यहां मिली जानकारी के अनुसार, हंदवाडा के कंडी खास में शनिवार की रात को 45 वर्षीय गुलाम रसूल मागरे अपने घर के पास खड़ा था कि अचानक आतंकी कहीं से प्रकट हुए और उन्होंने उसे देखते ही उस पर तीन गोलियां दाग दी।
गोलियों के लगने से गुलाम रसूल मागरे वहीं जमीन पर गिर पड़ा और आतंकी उसे मरा समझ वहां से चले गए। गोलियों की आवाज सुनकर मागरे के परिजन व पड़ौसी मौके पर पहुंचे। इस बीच, निकटवर्ती इलाके में गश्त कर रहे सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए।
गुलाम रसूल मागरे की हालत चिंताजनक
उन्होंने उसी समय घायल मागरे को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि गुलाम रसूल मागरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। गोलियां उसके पेट और बाजू में लगी हैं।
स्थानीय लोगो के अनुसार, मागरे निकटवर्ती मस्जिद में रात की नमाज अदा करने के बाद घर की तरफ लौट रहा था जब आतंकियों ने उसे निशाना बनाया। एक अन्य ने बताया कि वह वहां बाजार मे किसी काम से निकला था।
आतंकिंयों के बारे में कुछ सुराग जुटाए
इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कंडीखास में आतंकियों केा पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया गया है। वारदात के समय मौके पर मौजूद रहे कुछ लोगों से भी पूछताछ की गई है ताकि आतंकिंयों के बारे में कुछ सुराग जुटाए जा सके। देर रात गए इस खबर के लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।