Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कार्रवाई करते समय निर्दोष लोगों को...', कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक्शन पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 03:53 PM (IST)

    Pahalgam Terrorist Attack पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को अलग-थलग नहीं किया जाना चाहिए। महबूबा ने कहा कि सरकार को सावधानी से काम करना चाहिए और आतंकवादियों और नागरिकों के बीच अंतर करना चाहिए। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई।

    Hero Image
    केंद्र को सावधानी से काम करना चाहिए- महबूबा मुफ्ती। (File Photo)

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी तंत्र के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किए गए हैं। इस पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र को सावधानी से काम करना चाहिए और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते समय निर्दोष लोगों को अलग-थलग नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार को सावधानी से काम करना चाहिए-  महबूबा

    महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत सरकार को हाल ही में पहलगाम हमले के बाद सावधानी से काम करना चाहिए और आतंकवादियों और नागरिकों के बीच अंतर करना चाहिए। उसे निर्दोष लोगों, खासकर आतंकवाद का विरोध करने वालों को अलग-थलग नहीं करना चाहिए।

    'कई आम कश्मीरियों के घर ध्वस्त किए गए'

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा शुरू की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हजारों लोगों को गिरफ्तार किए जाने और आतंकवादियों के साथ-साथ आम कश्मीरियों के कई घरों को ध्वस्त किए जाने की खबरें हैं।

    उन्होंने कहा कि सरकार से अपील है कि वह अधिकारियों को यह निर्देश दे कि वे इस बात का ध्यान रखें कि निर्दोष लोगों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े, क्योंकि अलगाव आतंकवादियों के विभाजन और भय के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक होता है।

    हमले में 26 लोगों की गई थी जान

    दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बैसरन मैदानी इलाकों में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। 2019 में पुलवामा हमले के बाद से यह कश्मीर में सबसे भीषण हमला है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: जांच पर फिर उठे सवाल, सुरक्षाबलों की लिस्ट में इस गुनाहगार का नाम ही नहीं

    ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं में कमी, घोड़े-पिट्ठू और पालकी वालों की हो रही जांच