पहलगाम हमले के बाद मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं में कमी, घोड़े-पिट्ठू और पालकी वालों की हो रही जांच
पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorists Attack) के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) में श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई है लेकिन भक्तों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं है। वर्तमान में लगभग 25000 श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक मजबूत कर दिया गया है और यात्रा मार्ग पर गहन जांच की जा रही है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terrorists Attack) में हुए आतंकी हमले की वजह से मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) की यात्रा में गिरावट दर्ज की गई है।
वर्तमान में देशभर से करीब 25000 हजार ही श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच रहे हैं, जबकि हमले से पहले 30000 हजार से अधिक श्रद्धालु कटड़ा आ रहे थे।
मां वैष्णो देवी में बढ़ाई गई सुरक्षा
इतना ही नहीं मां वैष्णो देवी की यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) से संबंधित अग्रिम बुकिंग भी श्रद्धालु रद करवा रहे हैं। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन के लिए भवन की ओर लगातार रवाना हो रहे हैं। वहीं, पहलागम में आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के सभी यात्रा मार्ग व भवन परिसर सहित कटड़ा में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गया था श्रद्धालु, फिर क्यों लगा दी गहरी खाई में छलांग? अस्पताल में भर्ती
शनिवार रात नौ बजे तक 23200 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना जारी था। मौसम साफ रहा और श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं लगातार उपलब्ध हो रही हैं।
घोड़ा, पिट्ठू और पालकी वालों की भी लगातार हो रही है जांच
इनमें हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केबल कार सेवा सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं। मां वैष्णो देवी की यात्रा के प्रवेश द्वार दर्शनी डयोढ़ी, भवन परिसर में श्रद्धालुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
इतना ही नहीं, भवन मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवाएं देने वाले मजदूरों की भी जांच जारी है, ताकि मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में विश्वास बना रहे। मंगलवार 28694, बुधवार को 26331 श्रद्धालु, गुरुवार को 24729 श्रद्धालु जबकि शुक्रवार को 23077 श्रद्धालु मां (Maa Vaishno Devi Yatra) के चरणों में हाजिरी लगाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।