मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गया था श्रद्धालु, फिर क्यों लगा दी गहरी खाई में छलांग? अस्पताल में भर्ती
मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) के दर्शन के बाद एक श्रद्धालु ने कृत्रिम गुफा के पास खाई में छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। श्रद्धालु हरियाणा का रहने वाला है और मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) के दर्शन करने के बाद एक श्रद्धालु ने कृत्रिम गुफा के पास ही खाई में छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने राहत व बचाव कार्य चलाकर श्रद्धालु को खाई से निकाल कर भवन परिसर में स्थित डिस्पेंसरी में पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटड़ा नारायणा अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
हरियाणा का रहने वाला है श्रद्धालु
श्रद्धालु रवि कुमार पुत्र मेहर चंद निवासी बी -82-यू, बाथू मंडी फतेहाबाद, हरियाणा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु रवि कुमार अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए मंगलवार दोपहर भवन परिसर पहुंचा और मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra) की कृत्रिम गुफाओं की ओर रवाना हो गया।
यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी में घोड़ा-पिट्ठू और पालकी वाले क्यों हैं निराश? व्यापारियों में भी छाई मायूसी; आखिर क्या है वजह
मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद रवि कुमार जैसे ही गुफा से बाहर निकाल तो उसने पास में ही गहरी खाई में छलांग लगा दी। डॉक्टरों के अनुसार घायल श्रद्धालु खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।
मानसिक रूप से परेशान था श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु रवि कुमार मानसिक रूप से परेशान था। शायद इसलिए उसने खाई में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। श्रद्धालु रवि कुमार अपनी पत्नी तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन के लिए भवन पर पहुंचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।