Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: 'मेरा दिल टूट रहा है...', घाटी से पर्यटकों को जाता देख भावुक हुए CM उमर अब्दुल्ला

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:00 PM (IST)

    पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद हजारों पर्यटक कश्मीर छोड़ रहे हैं। सीएम उमर अब्दुल्ला ने पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रशासन को निर्देश दिए। अतिरिक्त उड़ानें व्यवस्थित की जा रही हैं और NH-44 को एकतरफा यातायात के लिए खोला गया है। साथ ही उमर अब्दु्ल्ला ने कहा कि मेहमानों को जाता देखकर दिल टूट रहा है।

    Hero Image
    घाटी से पर्यटकों को जाता देख भावुक हुए उमर अब्दुल्ला

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से हजारों पर्यटक कश्मीर छोड़कर वापस जा रहे हैं। पर्यटकों को वापस भेजने के लिए प्रशासन और सुरक्षा अधिकारी लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने कहा कि घाटी से हमारे मेहमानों को जाता देखकर मेरा दिल टूट रहा है, लेकिन साथ ही हम पूरी तरह से समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं।

    उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

    उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों को व्यवस्थित करने के लिए काम कर रहे हैं, श्रीनगर और जम्मू के बीच NH-44 को एक ही दिशा में यातायात के लिए फिर से जोड़ा गया है।

    उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन को श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाने का निर्देश दिया है ताकि पर्यटक वाहन निकल सकें। यह नियंत्रित और व्यवस्थित तरीके से करना होगा क्योंकि सड़क अभी भी कई जगहों पर अस्थिर है और हम सभी फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम इस समय वाहनों की पूरी तरह से मुक्त आवाजाही की अनुमति नहीं दे पाएंगे और हमें उम्मीद है कि हर कोई हमारा सहयोग करेगा।

    पहलगाम में 26 लोगों की गई थी जान

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack Live Updates: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में सरकार, PM मोदी के आवास पर हाईलेवल मीटिंग

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पर्यटन को बड़ा धक्का, 12 लाख एडवांस बुकिंग कैंसिल; आतंकी हमले के बाद टूरिस्टों में खौफ

    comedy show banner
    comedy show banner