Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: पर्यटन को बड़ा धक्का, 12 लाख एडवांस बुकिंग कैंसिल; आतंकी हमले के बाद टूरिस्टों में खौफ

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 06:05 PM (IST)

    श्रीनगर में टूरिस्ट सीजन चरम पर था लेकिन बैसरन घटना के कारण पर्यटन को बड़ा झटका लगा है। कश्मीर होटल एंड रेसटोरेंट एसोसिएशन के अनुसार पर्यटकों ने अगस्त तक की 12 लाख एडवांस बुकिंग्स रद्द कर दी हैं। सुरक्षा कारणों से यात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं जिससे टूरिजम को नुकसान हो रहा है। पर्यटक अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।

    Hero Image
    Pahalgam Terror Attack: टूरिजम को बड़ा धक्का, 12 लाख एडवांस बुकिंग्स कैंसिल।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। घाटी में अपने चरम पर पहुंचे टूरिस्ट सीजन को बैसरन घटना ने एक दम से जमीन पर औंधे मुंह गिरा दिया है। घटना के चलते पर्यटकों द्वारा 12 लाख एडवांस बुकिंगों को रद्द कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर होटल एंड रेसटोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबर चौधरी ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि घाटी के होटलों व गेस्ट हाउसों में अगस्त महीने तक घाटी की सैर करने के इच्छुक 12 लाख पर्यटकों, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं, ने अगस्त महीने तक एडवांस बुकिंग करा ली थी।

    लेकिन इस घटना के फौरन बाद से पर्यटकों ने अपनी यह बुकिंग कैंसिल करवानी शुरू कर दी और आज शाम तक यह बुकिंग्स रद्द हो गईं।

    पर्यटकों के लिए होटल वालों ने की थी पूरी तैयारी

    बाबर ने कहा कि हालांकि, इनमें से कुछ बुकिंग्स जो इस महीने यानी अप्रैल के अंतिम व मई के प्रथम सप्ताह के लिए थी, गत दिनों ही रामबन में हुई लैंडस्लाइडिंग के चलते पर्यटकों ने रद्द करवाई थी। लेकिन मंगलवार शाम को बैसरन घटना के तुंरत बाद बाकी की बुकिंग्स रद्द करवाने का सिलसिला शुरू हो गया जो लगातार जारी है।

    बाबर ने कहा कि इस वर्ष हम यह मान के चल रहे थे कि पर्यटक बीते सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे, क्योंकि विंटर सीजन भी पर्यटकों की संख्या के हिसाब से अच्छा गुजरा था और अब स्प्रिंग सीजन के शुरू में भी यहां पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ आई थी।

    इस बीच केवल 26 दिनों तक खुला रहने के दौरान साढ़े आठ लाख पर्यटकों के हमारे यहां के ट्यूलिप गार्डन की सैर करने से हमें यकीन था कि हमारा समर सीजन भी रिकॉर्ड तोड़ ही होगा और इसके लिए हमने पूरी प्लांनिंग भी की थी ताकि पर्यटकों को रहने-खाने के हवाले से कोई दिक्कत न हो।

    सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे टूरिस्ट

    इस समय भी यहां एक लाख से अधिक टूरिस्ट मौजूद थे। लेकिन बैसरन घटना ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया। बाबर ने कहा कि इस घटना से उत्पन्न हुई स्थिति के चलते टूरिस्ट सुनिश्चित तौर पर अपनी सेफ्टी व सिक्योरिटी को ही तरजीह देंगे और अपने घरों को वापस लौटने तथा अपनी एडवांस बुकिंग रद्द कराने को प्राथमिकता देंगे।

    वहीं अब जबकि प्रशासन ने यहां फंसे टूरिस्टों के लिए स्पेशल ट्रेन व एक्स्ट्रा फ्लाइटों का बंदोबस्त कर दिया है तो ऐसे में हम दुआ ही कर सकते हैं कि हालात जल्दी से ठीक हो जाएं ताकि टूरिस्ट फिर से बेखौफ होकर यहां का रुख कर सकें।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: 'मुझे तुम पर गर्व है...', डेड बॉडी से चिपकी रही विनय की पत्नी हिमांशी, Video देख नम हो जाएंगी आंखें

    comedy show banner
    comedy show banner