Pahalgam Attack: 'मुझे तुम पर गर्व है...', डेड बॉडी से चिपकी रही विनय की पत्नी हिमांशी, Video देख नम हो जाएंगी आंखें
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को आज दिल्ली एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी पत्नी हिमांशी ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को विनय के बलिदान पर गर्व है। विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी और वे हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गए थे। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में बलिदान हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) का शव आज दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। उनकी पत्नी हिमांशी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने रोते हुए कहा कि वो जहां भी रहे खुश रहें, मैं हमेशा वो काम करूंगी जिस पर उन्हें मुझ पर गर्व हो, जय हिंद।
16 अप्रैल को हुई थी शादी
इस दौरान हिमांशी के आंसू नहीं थम रहे थे। विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। दोनों हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गए थे। विनय 3 साल पहले ही नेवी में भर्ती हुए थे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक दिल दहला देने वाली तस्वीर वायरल हुई थी, जिसको देख सभी के आंखों में आंसू थे। तस्वीर में दिखता है कि नेवी अफसर विनय नरवाल मृत पड़े हैं और उनकी पत्नी हिमांशी बदहवास बगल में बैठी हैं।
#WATCH | Delhi | Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal's wife bids an emotional farewell to her husband, who was killed in the Pahalgam terror attack
— ANI (@ANI) April 23, 2025
The couple got married on April 16. pic.twitter.com/KJpLEeyxfJ
कोच्चि में तैनात थे विनय
हिमांशी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं। उनके पिता सुनील कुमार हरियाणा सरकार में अधिकारी हैं। माता-पिता के इकलौते पुत्र विनय तीन साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे और कोच्चि में तैनात थे। अभी वैवाहिक अवकाश पर आए थे।
विनय का परिवार मूलरूप से करनाल के भूसली गांव का रहने वाला है जो वर्तमान में सेक्टर-7 में रह रहा है। विनय का एक मई को जन्मदिन होता है। आतंकी हमले की जानकारी हिमांशी ने स्वजन को फोन पर दी। सभी स्तब्ध रह गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।