Pahalgam Attack: सुरक्षाबलों के अभियानों का वीडियो शेयर करना पड़ेगा महंगा, हर मूवमेंट पर पुलिस की नजर; होगी कार्रवाई
पहलगाम हमले (Pahalgam Terrorists Attack) के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने सुरक्षाबलों की ऑपरेशनल गतिविधियों आतंकरोधी अभियानों और जांच से जुड़े वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बिना अनुमति साझा न करने की चेतावनी दी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मीडिया से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorists Attack) के बाद से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने सुरक्षा अधिकारियों की अनुमति बिना सुरक्षाबलों की ऑपरेशनल गतिविधियों, आतंकरोधी अभियानों और किसी मामले की जांच से संबंधित वीडियो फुटेज को इंटरनेट मीडिया पर साझा न करने की सलाह दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ मीडिया चैनल व इंटरनेट मीडिया हैंडलर संबंधित पुलिस अधिकारियों की सहमति के बिना सुरक्षाबलों के ऑपरेशनल इलाकों की फुटेज शेयर कर रहे हैं। इससे सुरक्षाबलों की ऑपरेशनल गतिविधियों और कानून व्यवस्था पर असर होता है।
उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रवक्ता ने बताया कि बांडीपोर और कुपवाड़ा में पुलिस ने ऐसे कई मामलों का संज्ञान जिसमें मीडिया हाउस और इंटरनेट मीडिया हैंडलर से ऑनलाइन शिष्टाचार बनाए रखने और शांति, सुरक्षा या कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाली सामग्री को शेयर या प्रमोट करने से बचने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें- Jammu News: घातक साबित हो सकती हैं रेलवे यार्ड में सफाई के लिए रोहिंग्याओं की तैनाती, BJP नेताओं ने व्यक्त की चिंता
पुलिस इंटरनेट मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफार्म की सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है। कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने और क्या कहा?
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एडवाइजरी में मीडिया चैनलों और व्यक्तियों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है कि वे क्षेत्र में शांति और एकता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन इंटरेक्शन में विवेकपूर्ण तरीके से काम करें।
पुलिस ने सभी मीडिया प्लेटफार्म से जिम्मेदारी से जुड़ने की अपील की और सभी से विभाजनकारी सामग्री साझा करने से बचने और डिजिटल स्पेस में सकारात्मक योगदान देने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें- 'गोली का जवाब बोली से नहीं...', आप विधायक मेहराज मलिक का बड़ा बयान; पाकिस्तान पर हमला करने की कर दी मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।