Omar Abdullah: 'मनमोहन सिंह सच्चे राजनेता, मोदी अपनी विरासत के बारे में सोचें'; उमर अब्दुल्ला ने केंद्र पर साधा निशाना
श्रीनगर में शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम म ...और पढ़ें

पीटीआई, श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्र सरकार पर अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक सच्चे राजनेता रहे हैं। मुझे लगता है कि नरेन्द्र मोदी भी आगे चलकर यह जरूर सोचेंगे कि वह अपने पीछे कैसी विरासत छोड़कर जा रहे हैं।
बीजेपी विरोधी दलों की जांच कर रही ईडी- उमर अब्दुल्ला
बारामुला-कुपवाड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उमर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जिन मामलों में जांच कर रहा है। उनमें 95 प्रतिशत उन राजनीतिक नेताओं और राजनीतिक दलों के खिलाफ हैं, जो भाजपा के विरोधी हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री जरूर विचार करेंगे कि वह क्या छोड़कर, क्या देकर जा रहे हैं। मुझे लगता है कि उनका लक्ष्य जवाहरलाल नेहरू से अधिक समय तक प्रधानमंत्री बने रहना है।
चुनाव बाद पूछें पीएम पद के दावेदार का नाम- उमर अब्दुल्ला
उमर ने आईएनडीआई एलांयस की तरफ से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में किसी का नाम न लेने पर कहा कि यह सवाल चुनाव के बाद पूछा जाए तो बेहतर है। अगर गठबंधन को बहुमत मिलता है तो इस सवाल पर चर्चा होगी। अभी चिंता की बात नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।