Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: गुलाम नबी आजाद ने क्षेत्रीय पार्टियों पर साधा निशाना, कहा- 'फूट डालने की कर रहीं राजनीति'

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 10:45 PM (IST)

    डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो पार्टियों भाजपा का हिस्सा रही है और अब वहीं उनकी पार्टी के खिलाफ आरोप लगा रही है। इन पार्टियों को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। आने वाले चुनाव में यह पार्टियां फूट डालने वाली राजनीति कर रही हैं।

    Hero Image
    गुलाम नबी आजाद ने क्षेत्रीय पार्टियों पर साधा निशाना (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बिना नाम लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर निशाना साधा। आजाद ने भद्रवाह के भलेसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जो मुझे भाजपा का हिस्सा कहकर कोसते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि मैं कभी भी भाजपा के समर्थन से सांसद या मंत्री नहीं बना। यह वहीं लोग हैं जो भाजपा के साथ मंत्रिमंडल में रहे और जम्मू कश्मीर में भाजपा को लाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूट डालने वाली राजनीति कर रही पार्टियां- आजाद

    नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी का नाम लिए बिना आजाद ने कहा कि जो पार्टियों भाजपा का हिस्सा रही है और अब वहीं उनकी पार्टी के खिलाफ आरोप लगा रही है। इन पार्टियों को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। विशेषकर वो जो जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं। आजाद ने राजनीतिक पार्टियों पर लोगों को गुमराह करने पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिनाब घाटी क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों से उनके योगदान के बारे में पूछा जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि चिनाब घाटी के लोग फिर से इन पार्टियों को बाहर निकाल देंगे। आने वाले चुनाव में यह पार्टियां फूट डालने वाली राजनीति कर रही हैं।

    रोजगार और विकास होगी प्राथमिकता- आजाद

    जम्मू कश्मीर में रोजगार और विकास को तेजी देना ही उनकी प्राथमिकता होगी। आजाद ने कहा कि किसी भी सांसद ने अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ नहीं बोला। उन्होंने कांग्रेस की तरफ से इस मुद्दे को उठाया था। चिनाब घाटी इलाके में सड़कों, डिग्री कालेज, और मेडिकल कालेज, अन्य ढांचागत सुविधाएं जैसे मुद्दे हैं। भूमि और नौकरियों के अधिकारों के लिए बात करते आ रहे हैं। उन्होंने रोशनी योजना को बहाल किए जाने के मुद्दे को फिर से दोहराया।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: माहौर में सेना और पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान, आतंकी ठिकाने से मिला भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा

    ये भी पढ़ें: Jammu Politics: चुनावी दंगल में NC और PDP देंगे एक-दूसरे को टक्कर, रोचक होगा कश्मीर में सियासी समीकरण