Jammu News: माहौर में सेना और पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान, आतंकी ठिकाने से मिला भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा
रियासी जिला के अंतर्गत माहौर सब डिवीजन के सामान्य क्षेत्र में पुलिस और सेना ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान संयुक्त टीम ने एक आतंकी ठिकाने का पता भी लगाया। इस ठिकाने से पुलिस और सेना ने बड़ी मात्रा में असलहा और बारूद का जखीरा बरामद किया है। माहौर क्षेत्र में फिर से आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है।

संवाद सहयोगी, रियासी। जम्मू संभाग के रियासी जिला के अंतर्गत माहौर सब डिवीजन के सामान्य क्षेत्र में पुलिस तथा सेना ने एक संयुक्त अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाने का पता लगाया। पुलिस और सेना ने वहां से बड़ी मात्रा में असलहा व गोला बारूद बरामद किया है। आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करने के बाद भी पुलिस तथा सेना द्वारा उस क्षेत्र में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान जारी रखा गया है।
विश्वसनीय सूत्रों से गोपनीय जानकारी मिलने पर शुक्रवार को रियासी पुलिस और सेना की 58 राष्ट्रीय राइफल के जवानों द्वारा संयुक्त तौर पर माहौर के लांचा क्षेत्र की घेराबंदी कर ली जिससे अगर वहां आतंकियों की मौजूदगी होगी तो उन्हें भाग निकलने का कोई मौका ना मिल सके। उसके बाद जवानों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। चप्पे-चप्पे की तलाशी लेते हुए आगे बढ़ते जवानों ने आखिरकार शजरु इलाके में जंगलनुमा स्थान में चट्टानों के बीच बनी एक खोह में आतंकी ठिकाना ढूंढ निकाला।
माहौर में आतंकी ठिकाने से मिला हथियारों का जखीरा
पूरी सावधानी से जवानों ने जब उस स्थान को खंगाला तो उसमें बड़ी मात्रा में असलहा तथा गोला बारूद व अन्य सामान बरामद हुआ जिसे आतंकियों ने कपड़ों और पॉलिथीन में लपेटकर चट्टानों में छुपा कर रखा था। पुलिस ने उसे कब्जे में कर लिया। एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि माहौर इलाके में पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान अभी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस व सुरक्षाबल राष्ट्र विरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबे को विफल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
बता दे कि माहौर का लांचा और शजरु क्षेत्र 90 के दशक में आतंकियों के गढ़ रहे हैं। हाईवे पर पुलिस व सुरक्षा वालों की कड़ी निगरानी के चलते सीमा पार से आतंकियों द्वारा राजौरी और रियासी से कश्मीर आने जाने के लिए फिर से वहीं पारंपारिक रास्ते अपनाने के कुछ मामले पिछले दिनों सामने भी आ चुके हैं। जब टुकसन में ग्रामीणों द्वारा दो हथियारबंद आतंकियों को जिंदा दबोचा गया था जबकि पिछले दिनों भी माहौर क्षेत्र में एक आतंकी को पुलिस व सुरक्षा बलों ने ढेर किया था।
माहौर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश
इसके अलावा एक आतंकी का शव भी बरामद हुआ था। पुलिस भी इस बात से इंकार नहीं करती है कि माहौर क्षेत्र में फिर से आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इसी के साथ पुलिस अपनी यह प्रतिबद्धता भी जताती है कि जहां आतंकियों तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों के किसी भी प्रयास को ना तो सफल होने दिया जाएगा और ना ही उन्हें फिर से अपनी जड़ जमाने का अवसर दिया जाएगा। चंद रोज पहले एडीजीपी विजय कुमार ने भी लोकसभा चुनाव के मध्येनजर रियासी में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा बैठक में आतंकियों तथा उनके मददगारों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए थे।
माहौर में आतंकी ठिकाने से बरामद असलहा
संयुक्त तलाशी अभियान में पुलिस और सेना ने इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ 2 टिफिन आईईडी, दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 19 राउंड पिस्तौल, 400 ग्राम विस्फोटक पाउडर, 40 एके 47 राउंड, एलओसी लोकेशन की तस्वीरे, 5 सिक्सर पिस्तौल राउंड , एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, छह 9 वोल्ट डीसी बैटरी, दो लिथियम आयन 12 वोल्ट बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर 2 बंडल (लगभग 40 मीटर), प्लास्टिक की रस्सी लगभग 5 मीटर, स्टील प्लेट, स्टील ग्लास, बैग, फटी हुई चादरें बरामद हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।