Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Politics: 'अग्निवीरों को चार सालों में रिटायर, खुद रहना चाहते 15 साल'; ऊधमपुर में राज बब्बर ने BJP पर बोला हमला

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 06:01 PM (IST)

    ऊधमपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस की रैली में स्टार प्रचारक राज बब्बर भी मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में ऊंची कुर्सी पर आसीन नेता यहां पर आए लेकिन असल मुद्दों पर बात नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो खुद रिटायर होने लायक हैं वो 20 से 22 साल के अग्निवीर को चार साल में सेवानिवृत कर देना चाहते हैं।

    Hero Image
    ऊधमपुर में राज बब्बर ने BJP पर बोला हमला।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट के लिए मतदान के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे ही चुनाव प्रचार भी गति पकड़ने लगा है। शनिवार को ऊधमपुर के सुभाष स्टेडियम में कांग्रेस की ओर से ऊधमपुर कठुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह की चुनावी रैली की गई, जिसमें भाजपा के स्टार प्रचारक एवं पूर्व सांसद राज बब्बर ने आकर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के लिए वोट मांगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर राज बब्बर ने लाल सिंह को अपना साथी, दोस्त और रिश्तेदार बताते हुए कहा। वह जब भी हाउस में ऊंचा बोलते थे तो लाल सिंह उनको यह कह कर चुप करा देता था कि तू मेरी बीबी का भाई है। मैं डर जाता था कि यह वह न बोल दे जो बीबी के भाई को बोलते हैं। एक भाई जब अपनी बहन के पति के लिए कुछ मांगने आता है तो आप लोग क्या करते हैं। उन्होंने कहा सभी लोग मुट्ठी बांध कर कह दें कि लाल सिंह जिताने का काम करेंगे।

    हमारा उम्मीदवार लोगों के साथ चलता- राज बब्बर

    राज बब्बर ने कहा कि हमारा प्रत्याशी ऐसा आदमी ऐसा है, जिसे लोग कंधे पर उठाकर ले जाते हैं। जो लोगों के बीच रहता है, लोगों के साथ चलता है, जो नीचे खड़े लोगों को गले लगाता है। मगर यहां के लोग पिछले 10 वर्षों से ऐसे आदमी को झेल रहे हैं। जो लोगों के बीच तो क्या अपनों के बीच तक नहीं जाता। एयरपोर्ट पर उतरने पर लोगों ने कहा कि हम तो उनको कभी कभी देखते हैं। वह उधर वीआईपी लाउंज से आते हैं और उधर से चले जाते हैं।

    उनके घर काम के लिए जाने वालों को धमकाया जाता और यह कहा जाता है कि जानते नहीं कहां खड़े हो किसके घर काम के लिए आए हो। जबकि हमारा उम्मीदवार जो लोगों का है और लोगों के लिए है। जब वह आवाज संसद में गूंजती थी तो नजर आता था कि जम्मू की आवाज गूंज रही है।

    देश के उंची कुर्सी पर बैठने वाले बड़े-बडे नेता यहां पर आए और खाने पकाने की बात करते रहे। लेकिन असली मुद्दों पर बात नहीं की। सरकार के शिक्षा मंत्रालय की संस्था सीएसडीएस के सर्वे के 75 फीसद लोगों का कहना है कि महंगाई ज्यादा है। 71 प्रतिशत बेरोजगारी अधिक बता रहे हैं और 60 से 62 प्रतिशत के लिए चार वर्षों में सेवानिवृत किए जाने वाले अग्निवीर का मुद्दा है।

    जो रिटायर होने लायक वो खुद 15 साल रहना चाहते- राज बब्बर

    बब्बर ने कहा कि जो रिटायर होने लायक हैं, वह खुद तो 15 वर्ष यहां रहना चाहते और इसके लिए लोगों से जिताने के लिए हाथ फैला रहे हो। जबकि 20 से 22 वर्ष के अग्निवीर बने युवा को चार वर्षों में सेवानिवृत कर देना चाहते हैं। क्या यह बच्चे चार वर्षों बाद सेवानिवृत करने लायक है। क्या यह बच्चे सेवानिवृति के बाद किसी बिल्डिंग के बाहर चौकीदारी या पहरेदारी करेंगे। अपने बच्चों की असमत व भविष्य को बचाने के लिए इंडी गठबंधन के लोगों को कामयाब करें।

    ये वीरों और बलिदानियों की धरती- राज बब्बर

    बब्बर ने कहा कि मेरे जीजा भी यहां बीएसएफ में कमांडेंट थे। इसलिए मै जानता हूं कि यह वीरों और बलिदानियों की धरती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिस दिन इंडी गठबंधन की सरकार दिल्ली में बनेगी, यह आपका शेर अग्निवीर को इतिहास बनाने का काम करेगा। माता रानी के आशीर्वाद से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाए।

    चुनाव होंगे और राज्य वापस आएगा- वकार रसूल वानी

    इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रधान वकार रसूल वानी ने कहा यह कौन होते थे राज्य छीनने वाले। आज राज्य का दर्जा देने के झूठे वादे कर रहे हैं। जैसे ही सरकार सत्ता में आएगी राज्य वापस आएगा, चुनाव होंगे और स्टेट सब्जेक्ट भी वापिस होगा। इस अवसर जम्मू कश्मीर प्रदेश प्रभारी भरत सिंह सोलंनी, ऊधमपुर कठुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लाल सिंह ने जितेंद्र सिंह पर देविका के पैसे खाने और देविका को लूटने का आरोप लगाया।

    ये भी पढ़ें: Farooq Abdullah: वंशवाद को लेकर ये क्या बोल गए फारूक अब्दुल्ला, कहा- 'लोगों के लिए करना पड़ता...'

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Politics: मजबूरी या पार्टी में विरोध, अपना गढ़ छोड़ बारामूला सीट से चुनाव क्यों लड़ रहे उमर अब्दुल्ला?