Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'और लड़ो आपस में...', दिल्ली चुनाव के नतीजों पर उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन, कांग्रेस-AAP को सुनाया

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 09:49 AM (IST)

    Delhi Election Result दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया हैंडल पर रिएक्शन दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली चुनाव के नतीजों पर आया उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज यानी शनिवार को वोटों की गिनती जारी है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी 45 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं आम आदमी पार्टी 20 से ज्यादा सीटों पर आगे है। नतीजों के दिन ही विपक्षी खेमें में फूट पड़ती हुई दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक निजी चैनल के आंकड़ों को रिट्वीट करते हुए लिखा कि 'और लड़ों आपस में'। बता दें कि उमर अब्दुल्ला पहले भी आईएनआईडीए में फूट होने पर चिंता व्यक्त कर चुके थे।

    पहले भी सवाल उठा चुके हैं उमर अब्दुल्ला

    यह तीखी टिप्पणी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा आईएनडीआईए ब्लॉक के बैनर तले सहयोगी होने के बावजूद दिल्ली चुनाव अलग-अलग लड़ने के फैसले के बाद की गई है।

    गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के सीएम ने पहले भी विपक्षी गठबंधन आईएनडीआई ब्लॉक के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया था। इस बीच, चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

    एग्जिट पोल में मिली थी बीजेपी को बढ़त

    भाजपा फिलहाल 40 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 26 सीटों पर आगे है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है। आप लगातार तीसरी बार जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में दो दशक से अधिक समय के बाद सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

    बुधवार को जारी अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई। हालांकि, आप नेताओं ने कहा कि एग्जिट पोल ने ऐतिहासिक रूप से पार्टी के प्रदर्शन को कम करके आंका है। उन्होंने सत्ता में वापसी का भरोसा जताया।

    यह भी पढ़ें- 'मां और मुझे नजरबंद किया गया', महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का बड़ा दावा; लिखा- कश्मीर में कुछ नहीं बदला

    चुनाव में हावी रहे ये मुद्दे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के अभियान ने यमुना नदी में कथित विषाक्तता और मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल के आवास के जीर्णोद्धार को लेकर आप पर निशाना साधा। वहीं आम आदमी पार्टी भी पूरजोर तरीके से भाजपा पर हमलावर थी।

    यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में बिगड़ी इंजीनियर रशीद की तबीयत, दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती; CM उमर अब्दुल्ला ने जताई चिंता