तिहाड़ जेल में बिगड़ी इंजीनियर रशीद की तबीयत, दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती; CM उमर अब्दुल्ला ने जताई चिंता
तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे सांसद इंजीनियर रशीद की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री उमर अब ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो,, जम्मू। संसद के बजट सत्र में भाग लेने के लिए पेरोल या फिर जमानत प्रदान करने की मांग को लेकर तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे सांसद इंजीनियर रशीद को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ जाने पर दिल्ली के आरएमएल अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराना पड़ा।
इस बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंजीनियर रशीद के बीमार पर होने पर चिंता जताते हुए संबधित प्रशासन का उनके लिए समुचित चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया।
बारामूला से सांसद हैं इंजीनियर रशीद
इंजीनियर रशीद का असली नाम शेख अब्दुल रशीद है। वह अवामी इत्तिहाद पार्टी के चेयरमैन हैं और जम्मू कश्मीर विधानसभा के दो बार सदस्य भी रह चुके हैं।
उन्होंने बीते वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में बारामूला संसदीय सीट पर बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व पीपुल्स कान्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन जैसे दिग्गजों को हराकर सभी को हैरान कर दिया था।
यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर इंजीनियर रशीद, संसद की कार्यवाही में शामिल होने से नाराज; हाईकोर्ट ने NIA से मांगा जवाब
आतंकी फंडिंग के मामले में हुए गिरफ्तार
एनआइए ने उन्हें आतंकी फंडिंग के मामले में 2019 में गिरफ्तार किया था और उसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच, उन्हें सितंंबर-अक्टूबर 2024 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए अदालत ने जमानत पर रिहा कियाथा। इसके बाद उन्हें दोबारा तिहाड़ जेल लौटना पड़ा था।
उन्होंने संसद में अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए अदालत मे जमानत के लिए आगह किया है। एनआइए ने उनकी जमानत का विरोध किया है और वह जेल में कथित तौर पर भूख हड़ताल कर रहे हैं।
आठ दिन से भूख हड़ताल पर रशीद
अवामी इत्तिहाद पार्टी के वरिष्ठ नेता इनाम उन्न नबी ने दैनिक जागरण के साथ फोन पर बातचीत में कहा कि आज सुबह तिहाड़ जेल में इंजीनियर रशीद की हालत काफी बिगड़ गई।
वह बीते आठ दिन से भूख हड़ताल पर हैं। उन्हें उपचार के लिए जेल प्रशासन ने आरएमएल अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया। हमारा प्रशासन से आग्रह है कि इंजीनियर रशीद के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
इस बीच, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंजीनियर राशिद केस्वास्थ्य पर चिंता जतात हुए संबधित प्रशासन से उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि मैं इंजीनियर राशिद को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर सुनकर बहुत चिंतित हूं। यह जरूरी है कि अधिकारी उचित देखभाल करें और यह सुनिश्चित करें कि अदालत द्वारा उनकी जमानत याचिका पर निर्णय लिए जाने तक उनकी हालत खराब न हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।