Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर इंजीनियर रशीद, संसद की कार्यवाही में शामिल होने से नाराज; हाईकोर्ट ने NIA से मांगा जवाब

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 12:57 PM (IST)

    दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख और उत्तरी कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वह संसद की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलने का विरोध कर रहे हैं। इस मामले पर अब हाईकोर्ट ने जमानत देने को लेकर एनआईए से जवाब मांगा है। रशीद के समर्थन में पार्टी के नेता दिल्ली के जंतर-मंतर और श्रीनगर में विरोध करेंगे।

    Hero Image
    तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल कर रहा है इंजीनियर रशीद

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख और उत्तरी कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है, उन्होंने आज से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वह संसद की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलने का विरोध कर रहे है। इस मामले पर अब हाईकोर्ट ने जमानत देने को लेकर एनआईए से जवाब मांगा है। इस पर एएनआईए की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि वह इस विषय पर निर्देश लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रशीद ने कस्टडी पैरोल देने की मांग की है

    इंजीनियर रशीद की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिहरन ने कहा कि उनके मुवक्किल संसद के आगामी बजट सत्र में भाग लेना चाहते हैं। 31 जनवरी से चार अप्रैल तक चलने वाले सत्र में शामिल होने के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी जाए।

    विकल्प के रूप में रशीद ने बजट सत्र के दौरान कस्टडी पैरोल देने की मांग की। यह आवेदन जमानत देने के मुद्दे पर ट्रायल कोर्ट के समक्ष लंबित रशीद की याचिका का हिस्सा है।

    हाईकोर्ट में अपनी मुख्य याचिका में उन्होंने आग्रह किया है कि या तो ट्रायल कोर्ट में उनकी लंबित जमानत याचिका का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दे या मामले का फैसला खुद करे।

    अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने 24 दिसंबर को जिला न्यायाधीश से अनुरोध किया था कि मामले को एमपी-एमएलए पर मुकदमा चलाने के लिए नामित अदालत में स्थानांतरित किया जाए।

    वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष एडवोकेट जीएन शाहीन ने बताया कि इंजीनियर रशीद ने संसद में बजट सत्र में भाग लेने के लिए बार-बार जमानत के लिए आवेदन किया है लेकिन उन्हें जमानत देने से इनकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता अपने नेता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली, श्रीनगर में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

    यह भी पढ़ें- राजौरी में 17 मौतों का रहस्य बरकरार, पीजीआई टीम की जांच जारी; SIT के हाथ अभी भी खाली

    पार्टी के नेता भी समर्थन में करेंगे भूख हड़ताल

    पार्टी ने घोषणा की है कि सांसद रशीद के समर्थक श्रीनगर के प्रताप पार्क और दिल्ली के जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल शुरू करेंगे। प्रवक्ता इनाम-उल-नबी राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। जम्मू में भी प्रदर्शन किया जाएगा।

    पार्टी ने राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की है। वहीं, इंजीनियर रशीद 2019 से कथित आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में हैं। उसने 2024 में जेल से संसद का चुनाव लड़ा और बारामुला संसदीय सीट से जीत गया था।

    यह भी पढ़ें- बजट सत्र में भाग लेने की नहीं मिली मंजूरी, भूख हड़ताल करेंगे इंजीनियर रशीद; कश्मीर में भी गूंजेगा विरोध का स्वर