Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar: इजराइल-फलस्तीन युद्ध पर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जताई चिंता, कहा- 'निर्दोष लोग ही होते पीड़ित'

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 05:45 PM (IST)

    इजराइल फलस्तीन युद्ध (Israel Palestine war) पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दु्ल्ला (Omar Abdullah) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वहां स्थिति काफी चिंताजनक है। इजराइल और फलस्तीन में ज्यादातर निर्दोष लोग ही पीड़ित हो रहे हैं। वहीं महबूबा मुफ्ती ने पश्चिमी देशों पर भी तंज कसा है।

    Hero Image
    इजराइल-फलस्तीन युद्ध पर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जताई चिंता

    पीटीआई, श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों पक्षों में स्थिति सामान्य हो जाएगी क्योकि दोनों पक्षों इजराइल और फलस्तीन में संघर्ष होने से सबसे ज्यादा पीड़ित निर्दोष लोग हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जहां हिंसा होती वहां निर्दोष लोग ही होते पीड़ित

    इजरायल-फलस्तीन संघर्ष मामले पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जहां भी हिंसा होती है, चाहे वह जम्मू-कश्मीर में हो या कहीं और, सबसे अधिक पीड़ित निर्दोष लोग होते हैं। हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य के करीब लाया जाए।

    ये भी पढ़ें: AIBEA ने 4 दिसंबर से 20 जनवरी तक का कैलेंडर किया जारी,ये दो दिन देश के सभी बैंकों के कर्मचारी करेंगे हड़ताल

    महबूबा मुफ्ती ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर जताई चिंता

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी पश्चिम एशिया की स्थिति पर चिंता जाहिर की, लेकिन पश्चिमी देशों पर इस बात के लिए हमला बोला कि वे स्थिति के प्रति तभी जागते हैं, जब तेल अवीव को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।

    पश्चिमी दुनिया तब जागी जब हमास ने इजरायल पर किया हमला: मुफ्ती

    महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज पश्चिमी दुनिया तभी जागी है जब हमास ने इजरायल पर हमला किया है। इजरायल दशकों से फलस्तीन में अत्याचार कर रहा है। बूढ़े, जवान, महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं लेकिन दुनिया इस पर चुप है।

    ये भी पढ़ें: J&K में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का दावा, कहा- अच्छा प्रदर्शन करेगी भाजपा