J&K में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का दावा, कहा- अच्छा प्रदर्शन करेगी भाजपा
जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता राजनीतिक परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाकर देश की सेवा कर रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मिजोरम राजस्थान और तेलंगाना में 7 नवंबर से विधानसभा चुनाव विभिन्न दिनों में होंगे।

पीटीआई, जम्मू। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता राजनीतिक परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाकर देश की सेवा कर रहे हैं।
इन पांच राज्यों में होंगे चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में 7 नवंबर से विधानसभा चुनाव विभिन्न दिनों में होंगे। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
आगामी चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारी तेज
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इन पांच राज्यों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त है। लेखी ने कहा कि अभी BJP योजनाएं बना रही है और विधानसभा चुनावों को लेकर जमीनी स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मजबूत कैडरों के साथ अलग-अलग राज्यों में आगामी चुनावों को लेकर तैयारी कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि हम लोगों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
घोषणापत्र पेश करने की कही बात
उन्होंने ये भी कहा है कि हमारे कार्यकर्ता लोगों के साथ संपर्क में हैं। हम आगामी चुनावों में अपना घोषणापत्र भी पेश करेंगे।
इजरायल में भारतीय लोगों की सुरक्षा को लेकर आधिकारियों से किया जा रहा संपर्क
वहीं इजरायल में हुए आतंकी हमले और वहां रह रहे भारतीय लोगों की सुरक्षा को लेकर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारतीय दूतावास संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है और वहां की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।