Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का दावा, कहा- अच्छा प्रदर्शन करेगी भाजपा

    By AgencyEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 04:05 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता राजनीतिक परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाकर देश की सेवा कर रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मिजोरम राजस्थान और तेलंगाना में 7 नवंबर से विधानसभा चुनाव विभिन्न दिनों में होंगे।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का दावा, कहा- अच्छा प्रदर्शन करेगी भाजपा

    पीटीआई, जम्मू। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता राजनीतिक परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाकर देश की सेवा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पांच राज्यों में होंगे चुनाव

    बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में 7 नवंबर से विधानसभा चुनाव विभिन्न दिनों में होंगे। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

    आगामी चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारी तेज

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इन पांच राज्यों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त है। लेखी ने कहा कि अभी BJP योजनाएं बना रही है और विधानसभा चुनावों को लेकर जमीनी स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मजबूत कैडरों के साथ अलग-अलग राज्यों में आगामी चुनावों को लेकर तैयारी कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि हम लोगों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

    Also Read: Ladakh News: लद्दाख की जनता 5 अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ, विधानसभा चुनाव को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला

    घोषणापत्र पेश करने की कही बात 

    उन्होंने ये भी कहा है कि हमारे कार्यकर्ता लोगों के साथ संपर्क में हैं। हम आगामी चुनावों में अपना घोषणापत्र भी पेश करेंगे।

    इजरायल में भारतीय लोगों की सुरक्षा को लेकर आधिकारियों से किया जा रहा संपर्क

    वहीं इजरायल में हुए आतंकी हमले और वहां रह रहे भारतीय लोगों की सुरक्षा को लेकर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारतीय दूतावास संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है और वहां की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

    Also Read: जल्द बजेगा चुनावी बिगुल... पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, Jammu Kashmir Election पर क्या बोले CEC