Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब श्रीनगर से होगा जम्मू-कश्मीर सचिवालय का काम, सरकार ने आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला?

    Updated: Tue, 06 May 2025 08:28 AM (IST)

    शीतकालीन राजधानी जम्मू में छह महीने बिताने के बाद प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रीनगर सचिवालय (Srinagar Secretariat) में कामकाज शुरू कर दिया है। अगले छह महीनों तक सरकार और अधिकारी यहीं से काम करेंगे। पहले दरबार मूव प्रथा थी जिसे 2020 में भंग कर दिया गया था। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सचिवालय में कामकाज संभाला और प्राथमिकताओं पर जोर दिया।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर सचिवालय का काम अब श्रीनगर से होगा। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सर्दियों के दौरान छह माह शीतकालीन राजधानी जम्मू (Jammu Secretariat) में रहने के बाद प्रदेश सरकार और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar Secretariat) स्थित नागरिक सचिवालय में कामकाज फिर से शुरू कर दिया। अब अगले छह माह तक श्रीनगर सचिवालय से ही निर्वाचित सरकार और प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि 31 अक्टूबर 2019 से पहले के जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) राज्य में सर्दियों के दौरान नवंबर से अप्रैल के अंत तक सारा प्रमुख प्रशासनिक कामकाज शरदकालीन राजधानी जम्मू से ही होता था। नागरिक सचिवालय, राजभवन सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, पुलिस मुख्यालय और उच्च न्यायालय की प्रमुख पीठ भी इस दौरान जम्मू में क्रियाशील रहता था।

    2020 में दरबार मूव को कर दिया गया था भंग

    अप्रैल के अंत में यह सभी कार्यालय व संबधित अधिकारी ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आ जाते थे और मई से अक्टूबर के अंत तक यह श्रीनगर से ही काम करते थे।

    इस प्रथा को दरबार मूव कहते थे, जिसे वर्ष 2020 में भंग कर दिया गया और सिर्फ कुछ गिने चुने कार्यालय ही अब जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू में सर्दियों व गर्मियों के लिए स्थानांतरित होते हैं। दोनों राजधानी शहरों में नागरिक सचिवालय अब पूरा वर्ष सक्रिय रहता है।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब कश्मीर तक ट्रेन को लेकर आया नया अपडेट, रेलवे ने चिट्ठी लिखकर की शिकायत

    आज सुबह नागरिक सचिवालय में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने औपचारिक रूप से कामकाज संभालने से पूर्व सभी प्रमुख कार्यालयों का दौरा किया। उसके बाद उन्होंने अपनी कैबिनेट के सदस्यों के साथ एक बैठक की।

    CM उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया

    इसके बाद उन्होंने शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक में अगले छह माह के कामकाज का एजेंडा तय करते हुए अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को दोहराया। उन्होंने बजट में की गई घोषणाओं का कार्यान्वित करने पर जोर दिया।

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को नागरिक सचिवालय श्रीनगर से कामकाज शुरू करने को लेकर इंटरनेट मीडिया की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने अधिकारिक हैंडल पर लिखा कि मैंने छह महीने बाद श्रीनगर में सिविल सचिवालय में फिर से काम शुरू किया। अब फोकस स्पष्ट है - कार्रवाई, जवाबदेही और सुशासन और विकास के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना। आइए इन छह महीनों का सदुपयोग करें।

    यह भी पढ़ें- VIDEO: पहलगाम के आतंकियों को खाना पहुंचाने वाले ने नाले में छलांग लगाकर दी जान, पुलिस की कार्रवाई से डर गया था आरोपी

    comedy show banner
    comedy show banner