Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब कश्मीर तक ट्रेन को लेकर आया नया अपडेट, रेलवे ने चिट्ठी लिखकर की शिकायत

    Updated: Tue, 06 May 2025 08:02 AM (IST)

    Train to Kashmir ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link) में सुरंगों के भीतर संचार प्रणाली का काम अभी भी अधूरा है। उत्तर रेलवे (Train to Kashmir Latest News) ने पत्र लिखकर कोंकण रेलवे संचार (केआरसीएल) से शिकायत की है। ऐसे में इसके उद्घाटन में देरी संभव है। सुरक्षा निरीक्षण हो चुका है लेकिन सुरंग संचार कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

    Hero Image
    कश्मीर तक ट्रेन चलाने की राह में बाधा, सुरंगों में संचार प्रणाली का कार्य अधूरा।

    पीटीआई, श्रीनगर। Train to Kashmir: ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के दो सेक्शन में एस्केप सुरंगों के अंदर संचार प्रणाली अभी अधूरी पड़ी है।

    उत्तर रेलवे ने सेवा प्रदाता कोंकण रेलवे संचार (केआरसीएल) को एक पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। काम अधूरा रहने से इसके उद्घाटन में समय लग सकता है।

    सुरंग संचार कार्य अभी भी नहीं हुआ पूरा

    उत्तर रेलवे की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि बार-बार कहने के बावजूद केआरसीएल ने सुरंग के अंदर संचार के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण कार्य पूरा नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'युद्ध हुआ तो तैयार रहें...', भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा आदेश; IIT नगरोटा में मॉक ड्रिल

    पत्र के अनुसार, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा संगलदान से रियासी खंड का निरीक्षण पिछले साल 18 जून को और रियासी से कटड़ा तक इस साल आठ जनवरी को किया गया था, लेकिन सुरंग संचार कार्य अभी भी साइट पर पूरा नहीं हुआ है।

    19 अप्रैल को पीएम मोदी करने वाले थे उद्घाटन

    बता दें कि 272 किलोमीटर लंबी परियोजना के अंतिम कटड़ा-संगलदान खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 19 अप्रैल को करना था, ताकि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल मार्ग से जोड़ा जा सके, लेकिन मौसम विभाग की ओर से इस दिन वर्षा की भविष्यवाणी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया और नई तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

    पत्र में कहा गया है कि वीएचएफ संचार के लिए डिजाइन किए गए सभी 6 चैनलों को ठीक किया जाना है। इसलिए इन मुद्दों को सुलझाने के लिए ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) को बुलाया जाना चाहिए, ताकि निरंतर और स्पष्ट वीएचएफ संचार उपलब्ध कराया जा सके। बता दें कि कटड़ा-बनिहाल खंड में ट्रेन संचालन के लिए सुरंग वीएचएफ संचार संचार का एक महत्वपूर्ण घटक है।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले पर भारत की सख्ती बौखलाहट में पाकिस्तान, LoC पर लगातार कर रहा है गोलीबारी; सेना का करारा जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner