पहलगाम हमले पर भारत की सख्ती बौखलाहट में पाकिस्तान, LoC पर लगातार कर रहा है गोलीबारी; सेना का करारा जवाब
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त कदमों से परेशान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में बेवजह गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। नियंत्रण रेखा पर सेना हर साजिश का सामना करने को तैयार है। मोदी सरकार द्वारा सिंधु जल संधि पर रोक लगाए जाने के बाद पाकिस्तान 24 अप्रैल से गोलीबारी कर रहा है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के विरोध में मोदी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कड़े कदमों से हताश पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में अकारण गोलीबारी कर खीज निकाल रहा है। भारतीय सेना की ओर से उसे मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। नियंत्रण रेखा पर इस समय भारतीय सेना किसी भी प्रकार की साजिश का सामना करने के लिए तैयार बैठी है।
भारतीय सैनिकों का मनोबल उंचा है व फारमेशन कमांडर सीमांत क्षेत्रों के दौरे पर सेना की ऑपरेशनल तैयारियों को लगातार तेजी दे रहे हैं। ऐसे हालात में पाकिस्तान द्वारा हल्के हथियारों से की जा रही गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया जा रहा है।
पाकिस्तान सेना को इसका अच्छी तरह से अंदाजा है कि मोर्टार के गोले दागने की स्थिति में भारतीय सेना की वापसी कार्रवाई में उसके इलाके में बड़ी तबाही होगी। यही कारण है कि वे छोटे हथियारों से ही गोलियां दाग रहा है।
पाकिस्तान ने इन जगहों पर की गोलीबारी
लगातार ग्यारहवीं रात को गोलीबारी का सिलसिला जारी रखते हुए पाकिस्तान ने रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला जिलों के साथ जम्मू संभाग के पुंछ जिले के पुंछ, मेंढ़र, राजौरी जिले के राजौरी, नौशेहरा, सुंदरबनी व जम्मू जिले के अखनूर सेक्टरों को निशाना बनाया।
जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सैनिकों की ओर से पाकिस्तानी गोलीबारी का उचित जवाब दिया जा रहा है।
भारतीय सेना ने भी लगातार बढ़ाया है ताकत
इसी बीच तनाव के बीच सीमा पर भारतीय सेना ने अपनी ताकत को लगातार बढ़ाया है। इस समय सेना लाव-लश्कर के साथ सीमा की सुरक्षा में डटी है। सेना का यह उच्च मनोबल सीमांत क्षेत्रों में बसने वाले लोगों का उत्साह बढ़ा रहा है। सीमांत क्षेत्रों के युवा हालात और खराब होने की स्थिति में सेना को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार बैठे हैं।
अरनिया के निवासी जीत राज का कहना है कि हम कई बार पाकिस्तान के कारण बेघर हुए हैं। आज हमारी सेना बहुत मजबूत स्थिति में है। यह पाकिस्तान को भी पता है कि उसकी सेना मैदान में टिक नही सकती है। पाकिस्तान अगर हालात और बिगाड़ेगा तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी।
सीमांतवासी बिना वर्दी वाले सैनिक हैं। हमने अपने बंकर तैयार रखे हैं। सीमांत क्षेत्रों के पुरूष व युवा पहले भी हालात खराब होने पर घर नही छोड़ते थे। इस बार भी हम अपने घरों में रहकर पाकिस्तान को उसके किए की सजा दिलाने में पूरा सहयोग देंगे।
24 अप्रैल से शुरू है गोलीबारी
पाकिस्तान ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के विरोध में मोदी सरकार के सिंधु जल संधि पर राेक लगाए जाने के बाद 24 अप्रैल से गोलीबारी शुरू की थी। अब सोमवार को केंद्र सरकार ने चिनाब नदी का पानी रोकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि अब उसे माफ नही किया जाएगा। ऐसे में हताश हुआ पाकिस्तान सीमा पर गोलियां बरसाकर सह दिखा रहा है कि वह डर नही रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।