'PM मोदी का सहयोग करना चाहिए', महबूबा मुफ्ती ने विपक्षी दलों से की अपील; बोलीं- ये एकजुटता दिखाने का समय
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का समर्थन किया है। उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने के बजाय शांति के प्रयासों में सहयोग करें। महबूबा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों ने भी सीमा पार जुड़ाव स्थापित किया था इसलिए शांतिपूर्ण समाधानों का समर्थन करना चाहिए और एकजुटता दिखानी चाहिए।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाकिसतान के बीच संघर्ष विराम को उचित ठहराया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजनीतिक रूप से दंडित नहीं किया जाना चाहिए। विपक्ष को उनकी आलोचना करने के बजाय शांति और स्थिरता के लिए प्रयासों का समर्थन करने के लिए राजनीति से ऊपर उठ सहयोग करना चाहिए।
महबूबा ने एक्स पोस्ट में क्या लिखा?
महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया की साइट एक्स पर अपने हैंडल पर लिखा है कि मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करती हूं कि वह संघर्ष विराम की बिना सोचे-समझे आलोचना करने या इसका राजनीतिक लाभ उठाने से बचें। जिस तरह पहलगाम की घटना को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ही आवाज आई है, उसी तरह राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने वाली शांति प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय सहमति बनाने की जरूरत है।
I appeal all the opposition parties to resist the urge for knee-jerk criticism or political point-scoring. Just as the Pahalgam incident united voices from Kashmir to Kanyakumari there is need to build a national consensus around a peace process that safeguards national… pic.twitter.com/ZLkp2Aosyx
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 13, 2025
यह एकता दिखाने का समय है- महबूबा मुफ्ती
महबूबा ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्रियों स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और स्व. मनमोहन सिंह जैसे नेताओं ने साबित कर दिया कि सुरक्षा या संप्रभुता से समझौता किए बिना तनावपूर्ण समय में भी सीमा पार से जुड़ाव संभव है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के लिए राजनीतिक रूप से दंडित नहीं किया जाना चाहिए। यह विभाजन का नहीं, बल्कि सूझबूझ और एकजुटता दिखाने का समय है।
टीवी चैनलों के लिए महबूबा ने क्या कहा?
उन्होंने कुछ टीवी न्यूज चैनलों की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग एयर- कंडीशन स्टूडियो और ड्राइंग रूम में बैठकर संघर्ष विराम की आलोचना करते हैं, उन्हें सीमा पर अपने परिवारों के साथ समय बिताना चाहिए ताकि वे मौत और विनाश की वास्तविकता को सही मायने में समझ सकें।
महबूबा ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में मीडिया पर देश को भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में कट्टरपंथी भीड़ दुकानों में तोड़फोड़ कर रही है, मस्जिदों पर बुलडोजर चला रही है और लंबे समय से मृत मुगल सम्राट औरंगजेब को दंडित करने के लिए कब्र खोद रही है। अब समय आ गया है कि देश उन जहरीले बयानबाजी के खिलाफ जागरूक हो जाए, जिन्हें टेलीविजन चैनलों द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।