Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir News: पुलिस अधिकारियों का खास बता लोगों से करता था जबरन वसूली, पहुंचा सलाखों के पीछे

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 01:42 PM (IST)

    सोपोर पुलिस ने शहजाद अहमद डार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस अधिकारियों से संबंध होने का झूठा दावा करके लोगों से जबरन वसूली की। उसने एक व्यक्ति से पुलिस मामले को हल करने के लिए 95000 रुपये की वसूली की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जनता को ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने की सलाह दी है।

    Hero Image
    पुलिस ने धमकी-जबरन वसूली का सामना करने वालों से नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना देने का आग्रह किया है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लोगों को पुलिस अधिकारियों के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों का यकीन दिला, उन्हें कानून से बचाने में मदद का झांसा देकर उनसे धन ऐंठने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम शहजाद अहमद डार है और उसके खिलाफँ संबधित कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर में एक व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न मामलों की जांच चल रही है। इसमें उक्त व्यक्ति पर कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी तत्वों की मदद करने का भी मामला शामिल है। शहजाद अहमद डार ने उक्त व्यक्ति के साथ संपर्क किया और उसे यकीन दिलाया कि वह पुलिस विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध रखता है।

    उसने उसे कथित तौर पर कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें भी दिखाई और उसके सामने कुछ ऐसे लोगों से फोन परबातचीत की,जो उसके मुताबििक पुलिस के आलाधिकारी हैं। शहजाद डार ने उसे अपने प्रभाव में लिया और यकीन दिलाया कि वह उसे पुलिस जांच से बचा सकता है और बदले में उसे पैसे देने होंगे। शहजाद डार ने उससे 95 हजार रूपये ले लिए,लेकिन पुलिस जांच बंद नही हुई।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर हज समिति का इसी माह समाप्त होने जा रहा कार्यकाल, सभी सदस्यों को बदलने पर हो रहा विचार

    उक्त व्यक्ति ने इस संदर्भ में संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित किया और अपने साथ ही धोखाधड़ी की शिकायत की। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच में सभी आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने शहजाद अहमद डार को गिरफ्तार कर लिया।

    शहजाद ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल करलिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहजाद के खिलाफ सोपोर पुलिस स्टेशन में कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर संख्या 134/2025 दर्ज की गई है और जांच जारी है। उससे पूछताछकी जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने पहले किन किन लोगों को कानून से बचाने में मदद के नाम पर ठगा है।

    यह भी पढ़ें- Jammu News: तस्कर भाई बहनों ने खोला राज, पंजाब तस्करों से मिलकर चला रहे थे जम्मू में नशे का कारोबार

    यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि गत 25 जून को श्रीनगर में जम्मू कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर विंग के एसएसपी के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक अन्य ठग बिलाल अहमद राथर को पुलिस ने पकड़ा था।

    वह भी लोगों केा उनके खिलाफ पुलिस में जारी जांच के नाम डराता धमकाता था और उसके बाद पुलिस में अपने संबंधों का यकीन दिलाकर उनहें बचाने के नाम पर उनसे पैसे वसूलता था।