Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu News: तस्कर भाई बहनों ने खोला राज, पंजाब तस्करों से मिलकर चला रहे थे जम्मू में नशे का कारोबार

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:35 PM (IST)

    जम्मू में पुलिस ने सत्तर लाख रुपये के चिट्टे के साथ एक भाई-बहन की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पंजाब के नशा तस्करों के साथ मिलकर नशे का धंधा चलाते थे। पूछताछ में पता चला कि वे अमृतसर से नशे की खेप लाते थे और कूरियर के तौर पर काम करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार की संपत्ति का पता लगा रही है।

    Hero Image
    जम्मू नशा तस्करी में भाई-बहन गिरफ्तार। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। करीब सत्तर लाख रुपये के चिट्टे के साथ गिरफ्तार की गई भाई बहन की जोड़ी पंजाब के नशा तस्करों के साथ मिलकर जम्मू में नशे का धंधा चला रहे थे। आरएसपुरा के गांव टांडा में रहने वाले दोनों भाई बहन गुरजीत सिंह व नवनीत कौर को मीरां साहिब पुलिस ने 550 ग्राम चिट्टे के साथ उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे स्कूटी नंबर जेके02डीए-9805 पर सवार होकर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन से मिली चिट्टे की खेप वे अमृतसर के एक नशा तस्कर गुरु साहिब सिंह से लेकर आए थे।दोनों का इस धंधे के साथ काफी पुराना संबंध है और उनकी मां राजेंद्र कौर भी नशा तस्करी के आरोप में पंजाब के शियाटा थाने में गिरफ्तार है।

    बरामद की गई चिट्टे की खेप को दोनों भाई बहन आगे किसी को सौंपने जा रहे थे लेकिन पुख्ता सूचना के आधार पर लगाए गए नाके पर मीरां साहिब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि दोनों नशा तस्करी एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं और वे नशे की खेप को आगे पहुंचाने के लिए कूरियर का काम करते थे।

    यह भी पढ़ें- Ramban सड़क हादसे के एक और घायल ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई, प्रशासन ने घोषित किया मुआवजा

    नशे की खेप को लाने और उसे आगे पहुंचाने में नवनीत माहिर थी, क्योंकि लड़की होने के कारण उस पर शक नहीं होता था।पुलिस का कहना है कि इस मामले में कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।दोनों से पूछताछ जारी है और उनसे पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां भी संभव है।

    पुलिस इस मामले में इस परिवार की संपत्ति का भी पता लगा रही है और जांच पूरी करने के बाद उनकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी भी पुलिस करने जा रही है। इसके अलावा मीरां साहिब पुलिस दोनों की मां को भी पूछताछ के लिए पंजाब से जम्मू लाने की तैयारी कर रही है।

    इस मामले में पुलिस ने अभी तक सीमा पार से नशे की सप्लाई की आशंका को खारिज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से इस संदर्भ में भी पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- बड़ा सवाल! जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयुक्त का पद खाली कैसे होगा पंचायतों का गठन?