सियाचिन, गलवन बनेंगे लद्दाख में पर्यटन के आकर्षण, उपराज्यपाल कविंदर बोले-स्विट्जरलैंड से कहीं अधिक सुंदर है यह प्रदेश
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा है कि सियाचिन और गलवान घाटी को नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। लद्दाख में साहसिक आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावना है। सरकार पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा है कि विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन व गलवन घाटी को क्षेत्र में नए पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा।
उन्होंने कहा कि लद्दाख स्विट्जरलैंड से कहीं अधिक सुंदर है। इसमें दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में उभरने की अपार क्षमता है। जम्मू में रविवार को भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में गुप्ता ने कहा, प्रशासन पर्यटन को बढ़ावा देकर लोगों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है।
सियाचिन व गलवन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम हो रहा है। इससे दृरदराज इलाकों के लोगों के भविष्य को बेहतर बनाना संभव होगा।
यह भी पढ़ें- सितंबर में गर्माएगी लद्दाख की सियासत, दलाई लामा के लौटने के बाद लद्दाख मुद्दों पर बनेगी आंदोलन की रणनीति
भारतीय सेना की वीरता के प्रतीक इन पर्यटक स्थलों पर आकर पर्यटकों को लद्दाख के सीमांत क्षेत्रों की बेजोड़ प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ साहस व बलिदान की भावना को महसूस करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि लद्दाख में साहसिक, आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावना है। इस केंद्र शासित प्रदेश को रोमांच, शांति और आस्था का एक संपूर्ण पर्यटन पैकेज बनाने की दिशा में काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख के रूप में कार्य करने की नई जिम्मेदारी सौंपी है। हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि आने वाले वर्षों में लद्दाख में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिलेगा।
गुप्ता ने कहा कि लद्दाख दशकों से उपेक्षा और भेदभाव" का शिकार रहा है। लोगों की लंबे समय से प्रतीक्षित आकांक्षा तब पूरी हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में इस क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया।
यह भी पढ़ें- जीएमसी जम्मू की प्रोफेसर डाॅ. हरलीन कौर को मिला बड़ा सम्मान, नेल्सन मंडेला ग्लोबल ब्रिलिएंस अवार्ड से सम्मानित
उन्होंने कहा कि लद्दाख प्रशासन इस समय केंद्र सरकार के सक्रिय सहयोग से, बुनियादी ढांचे की मजबूती, कनेक्टिविटी में सुधार व पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।