Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों के मददगारों की अब खैर नहीं! LG सिन्हा बोले- नहीं सुधरे तो घरों पर चल जाएगा बुलडोजर

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:59 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य में हो रहे आतंकी घटनाओं की निंदा की। उन्होंने आतंकियों के मददगारों को स्पष्ट संदेश देते हपए कहा कि आतंक फैलाने और उनकी मदद करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उनके मकान जमींदोज किए जाएंगे। एलजी सिन्हा ने कहा कि अवाम और प्रशासन मिलकर यह काम करें तो एक वर्ष से ज्यादा देर तक यहां आतंक-अलगाववाद नहीं टिकेगा।

    Hero Image
    बारामूला में युवाओं को संबोधित करते उपराज्यपाल मनोज सिन्हा l जागरण

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अब आतंकियों के ठिकाने पर बुलडोजर चलेगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को सीधे और स्पष्ट शब्दों में आतंकियों के मददगारों को चेतावनी दी है कि जो भी आतंकियों की मदद करेगा या उन्हें अपने घर में ठिकाना देगा उसका घर गिराया जाएगा और यही न्याय का तकाजा है। बारामूला में एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने कहा कि हम आतंकियों और उनके इकोसिस्टम का समूल नाश करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ लोग शांति को भंग करने का षड्यंत्र रच रहे हैं'

    एलजी सिन्हा ने कहा कि हाल ही में श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले व अप्रवासी श्रमिकों पर हमले निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोग शांति को भंग करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। कुछ बाहरी ताकतें हैं और कुछ यहां उनके इशारे पर काम कर रहे हैं।

    इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना, इन्हें अलग-थलग करना केवल प्रशासन का ही काम नहीं है, बल्कि अवाम का भी जिम्मेदारी बनती है कि वह इन्हें पहचानने और इन्हें समाज से अलग-थलग करने में सहयोग करें।

    उन्होंने कहा कि अगर अवाम और प्रशासन मिलकर यह काम करें तो एक वर्ष से ज्यादा देर तक यहां आतंक-अलगाववाद नहीं टिकेगा। जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से शांत, खुशहाल और आतंक से मुक्त प्रदेश होगा।

    गुनाहगार को छोड़ा नहीं जाएगा- एलजी सिन्हा

    उपराज्यपाल ने कहा कि आतंकी हिंसा के कारण 40-50 हजार निरपराध लोगों की जान चली गई है। अगर आज जनता इसके खिलाफ खड़ी नहीं होगी तो फिर यह तस्वीर नहीं बदलेगी। हमने सुरक्षाबल को आतंकियों और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की पूरी छूट दी है।

    सुरक्षाबल को कहा गया है कि वह निर्दोष को न छेड़े। किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन गुनाहगार को नहीं छोड़ा जाएगा। बीते चार वर्ष से इसी नीति के साथ हम काम कर रहे हैं।

    आतंकियों के मददगारों को दिया स्पष्ट संदेश

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि निर्दोष लोगों की जान लेने वाले, आतंक फैलाने और उनकी मदद करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अगर कोई आतंकियों की मदद करेगा, उन्हें ठिकाना देगा तो उसका घर जमींदोज होगा और जरूर होगा।

    उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकियों व उनके मददगारों के खिलाफ जब कठोर कार्रवाई होगी तो कुछ लोग शोर मचाएंगे कि अन्याय हो रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि यही न्याय का तकाजा है और यही हो रहा है और यही आगे भी होगा। आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर ही काम होगा।

    शांति का संदेश फैलाएं, नशाखोरी रोकने में सहयोग दें युवा

    उपराज्यपाल ने युवाओं से अपील की कि वह शांति का संदेश फैलाएं और कट्टरवाद व नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग दें। नशाखोरी भी एक चुनौती है। नशा मुक्ति जम्मू-कश्मीर एक ऐसा कदम सुनिश्चित करेगा जिसमें हमारे युवाओं की क्षमता को आगे ले जाएगा और मेहनत से बेहतर भविष्य के लिए काम करेगा। उपराज्यपाल ने विकास और शांति के लक्ष्य को हासिल करने के लिए युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने की जरूर बताई।\

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

    युवाओं की क्षमता को मजबूत करने के लिए पर्याप्त अवसर

    उपराज्यपाल ने कहा कि हमारे युवा रचनात्मकता की बेखौफ फोर्स हैं और सरकार बेहतर भविष्य के लिए युवाओं की क्षमता को मजबूत करने के लिए पर्याप्त अवसर और सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। यह देखकर उन्हें खुशी हो रही है सेव यूथ सेव फ्यूचर फाउंडेशन युवाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रहा है।

    प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के युवाओं की उम्मीदों, आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। कार्यक्रम में युवाओं ने मौजूदा परिदृश्य और जम्मू-कश्मीर में बदलाव के सफर के पहलुओं को उजागर किया। उपराज्यपाल ने युवा अचीवर, सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया।

    यह भी पढ़ें- 'काश...मैं राणा से अपने मतभेद दूर कर लेता', BJP विधायक को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए CM उमर अब्दुल्ला

    comedy show banner
    comedy show banner