Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 08:15 AM (IST)

    Jammu Kashmir News कुपवाड़ा के लोलाब में चल रही मुठभेड़ में एक दहशतगर्द ढेर हो गया है। वहीं बांदीपोरा में भी एक आतंकी मारा गया जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने एक नवंबर को बांदीपोरा में मौजूद सेना के कैंप पर आतंकी हमला बोला था। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

    Hero Image
    बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी (जागरण फाइल फोटो)

    पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इस बाबत एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर बांदीपोरा के चूंटपथरी वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कुपवाड़ा लोलाब में भी मुठभेड़ शुरू हो गई है। लोलाब मे जारी मुठभेड में सुरक्षाबलों की घेराबंदी में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं। आतंकियों से जारी मुठभेड़ में एक दहशतगर्द के मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ जंगल के पास हाे रही है। आतकी रुक रुक कर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि सेना का एक जवान और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और अभियान जारी है।

    कटसुन में देखा गया था आतंकी

    मंगलवार को पुलिस को पता चला कि आतंकियों को बांदीपोरा के कटसुन में देखा गया है। जिसके बाद पुलिस और सेना की 26 असम राइफल्स के जवानों ने उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया।

    जवानों ने कटसुन गांव की घेराबंदी की तभी गांव के बाहरी छोर पर स्थित एक मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकी पहचान नहीं हुई है।

    अधिकारियों के मुताबिक आतंकरोधी अभियान अभी जारी है। इसके समाप्त होने के बाद ही मारे गए आतंकी की पहचान के बारे में पता चल सकेगा। इस बीच, कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के बोनगाम चौगल में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार किया गया आशिक हुसैन वानी बारामूला के सोपोर क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और सात कारतूस बरामद हुए हैं।

    एक नवंबर को भी किया था हमला

    एक नवंबर को बांंदीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला बोला था। उस दौरान जवानों ने आतंकियों का सामना करते हुए उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को दुम दबाकर भागना पड़ा।

    वहीं, दूसरी ओर पुलिस के अनुसार पुलिस स्टेशन हंदवाड़ा के बोंगम चोगुल जंक्शन पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस ने 22RR और 92 BN सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक आतंकवादी सहयोगी आशिक हुसैन वानी को गिरफ्तार किया है। उक्त आतंकी से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 7 जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं।

    बडगाम में मजदूर पर हमला

    एक नवंबर को बांदीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग गए। वहीं, उसी दिन बडगाम में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी को अपना निशाना बनाया था। बता दें कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के बाद लगातार कई हमले हुए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner