यासीन मलिक समेत 9 आतंकियों के ठिकाने पर SIA का छापा, नर्स सरला भट्ट से जुड़ा है मामला; गैंगरेप के बाद हुई थी हत्या
जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसआईए ने श्रीनगर में 1990 में कश्मीरी हिंदू महिला सरला भट्ट की हत्या के मामले में 9 स्थानों पर छापेमारी की। सरला भट्ट जो अनंतनाग की रहने वाली थीं और शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्स थीं को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों ने अप्रैल 1990 में अगवा कर लिया था। आतंकियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या कर दी थी।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रदेश जांच एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर में मंगलवार को नौ जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी 1990 के दौरान एक कश्मीरी हिंदू महिला सरला भट्ट की हत्या से संबंधित मामले की जांच में हो रही है।
बता दें कि सरला भट्ट, दक्षिण कश्मीर में जिला अनंतनाग की रहने वाली थी। वह शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा श्रीनगर नगर में नर्स थी। उसे अप्रैल 1990 में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों ने अगवा कर लिया था।
सड़क किनारे फेंक दिया था शव
आतंकियों ने उसके साथ कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। उसके शव को डाउनटाउन श्रीनगर की सड़क पर फेंक दिया था। यह छापेमारी लिबरेशन फ्रंट के 9 पूर्व कमांडरों के घरों पर की गई है, इनमें यासीन मलिक का घर भी शामिल है।
इन आतंकियों के घरों पर छापेमारी
1. जावेद अहमद मीर उर्फ नलका पुत्र गुलाम नबी मीर निवासी ज़ैनाकदल।
2. मोहम्मद यासीन मलिक पुत्र गुलाम कादिर मलिक निवासी मैसुमा, श्रीनगर। (वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद)
3.पीर नूर उल हक शाह उर्फ एयर मार्शल पुत्र पीर गुलाम रसूल शाह वर्तमान में इलाही बाग, बुचपोरा, श्रीनगर में रहते है।
5. अब्दुल हामिद शेख पुत्र अब्दुल कबीर शेख निवासी दंदरकाह, बटमालू। (मुठभेड़ में मारा जा चुका है)
6. बशीर अहमद गोजरी पुत्र गुलाम रसूल गोजरी निवासी कदिकादल सोकलीपोरा, श्रीनगर।
7. फिरोज अहमद खान उर्फ जान मोहम्मद उर्फ जना काचरू पुत्र गुलाम अहमद खान निवासी सजगरीपोरा, श्रीनगर।
8. गुलाम मोहम्मद टपलू पुत्र असदुल्ला टपलू निवासी टिपलू मोहल्ला अंचार।
9. गुलाम मोहम्मद टपलू पुत्र असदुल्ला टपलू, एपी अल-हमजा कॉलोनी, अहमदनगर, श्रीनगर।
यह भी पढ़ें- आतंकियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर में बड़ा अभियान, एनआईए की कई जगहों पर छापेमारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।