जम्मू- कश्मीर में आज से फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी की संभावना; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Jammu Kashmir Weather Update Today हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में मौसम में सुधार हुआ है लेकिन मौसम विभाग ने 4 फरवरी से फिर से मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी है। घाटी के अधिकांश इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। श्रीनगर पहलगाम गुलमर्ग और कुपवाड़ा सहित कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir Weather News घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी के बाद मौसम के मिजाज शुष्क बने हुए हैं। अलबत्ता भीषण ठंड का प्रकोप लागातार बना हुआ है। सोमवार को भी घाटी में मौसम के यही मिजाज रहे।
श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर छाई रहने वाली हल्की धूप के बीच भीषण ठंड का प्रकोप बना रहा। इधर इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहेंगें और इस बीच घाटी के अधिकांश इलाकों में ताजा बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।
इन इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी
गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते गत शनिवार देर शाम घाटी में मौसम के मिजाज तीखे हो गए थे और गुलमर्ग समेत उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी का सिलसिला रविवार दोपहर तक रुक रुक कर जारी रहा था।
इस बीच श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश भी हुई थी। अलबत्ता सोमवार को मौसम में सुधार आ गया। अलबत्ता ठंड का प्रकोप लगातार बना रहा।
अगले 24 घंटे में बारिश-बर्फबारी की संभावना
श्रीनगर व इसके साथ सटे इलाकों में दिनभर हल्की धूप छाई रही जबकि ऊपरी इलाकों में भी दोपहर तक हलकी धूप छाई रही। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहेंगे और इस बीच अधिकांश इलाकों में ताजा बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में दिनभर छाए रहे बादल, नहीं हुई बारिश; आज सुबह बारिश होने का अनुमान
जानें इन जगहों का तापमान
इधर इस बीच मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेलसियस,काजीगुंड में -1.4,पहलगाम में -6.7,कुपवाड़ा में -1.1,कुकरनाग में 0.2 जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -7.6 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया।
बता दें कि चिल्लेकलां की समाप्ति के बाद घाटी में 20 चिल्लेखुर्द जारी है और पहली 31 जनवरी को शुरू हुए चिल्लेखुर्द में अभी तक घाटी में हलकी बर्फबारी व बारिश हुई।
बनी-भद्रवाह मार्ग खोलने की उठाई मांग
बर्फबारी के कारण बनी-भद्रवाह मार्ग के छत्रगला के पास बंद सड़क को खोले जाने की मांग तेज हो गई है। ग्रेफ विभाग ने सरथल से आगे पांच किलोमीटर मार्ग को खोला है, लेकिन अभी भी छत्रगला में बर्फ के कारण मार्ग बंद है। बनी क्षेत्र के अधिकतर लोगों की रिश्तेदारी डोडा जिले में ही है।
मार्ग बंद होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोग ऊधमपुर मार्ग से होकर जाने पर मजबूर होते हैं। गत दिनों सरथल में आयोजित विंटर फेस्टिवल के दौरान मार्ग को सरथल से करीब पांच किलोमीटर आगे तक तो खोला गया।
दूसरी तरफ भद्रवाह से लेकर पर्यटन स्थल गोल्डनडा तक भी मार्ग खुला है, लेकिन छत्रगला के पास बंद होने के चलते लोग नहीं आ-जा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उमर फारूक ने दिल्ली में शाही इमाम और मुफ्ती से की मुलाकात, मुस्लिम समुदाय में एकता पर जोर; वक्फ बिल पर कही ये बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।