Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-श्रीनगर हाइवे से 5,500 ट्रक दो दिनों में निकाले, डिवकाम गर्ग बोले- आज शाम तक पेट्रोल की कमी भी हो जाएगी दूर

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:08 PM (IST)

    कश्मीर में पिछले दो दिनों में लगभग 5500 फलों के ट्रकों को आवाजाही की अनुमति दी गई है। संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहाली का काम जोरों पर है। पेट्रोल की कमी को दूर करने के लिए आवश्यक वस्तुएं कश्मीर पहुंच गई हैं और आज शाम तक कमी दूर होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    लोगों से आग्रह किया कि वे घबराएं नहीं, सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पिछले दो दिनों में लगभग 5,500 फलों के ट्रकों को आवाजाही की अनुमति दी गई है। जहां तक घाटी में पेट्रोल की कमी की बात है तो आज शाम तक वह भी दूर होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के संभागीय आयुक्त अंशुल गर्ग ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहाली का काम जोरों पर है और काफी हद तक पूरा हो चुका है।

    यह भी पढ़ें- अलगावादी-आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कश्मीर पुलिस का एक्शन, सोपोर छापामारी में प्रतिबंधित JKIM से जुड़ी सामग्री जब्त

    उन्होंने कहा, "पिछले दो दिनों में हाइवे पर फंसे लगभग 5,500 फलों के ट्रकों को आवाजाही की अनुमति दी गई है। इसी तरह आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहनों की आवाजाही की भी अनुमति दी जा रही है।"

    उन्होंने कहा कि पेट्रोल सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं आज कश्मीर पहुंच गईं हैं और आज शाम तक यह कमी दूर होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे घबराएं नहीं क्योंकि सभी आवश्यक वस्तुएं उनके लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।"

    भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद होने से घाटी में पेट्रोल की कमी हो गई तथा फलों से लदे कई ट्रक फंस गए।

    यह भी पढ़ें- फल किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ कश्मीर, बोले- अभी भी प्रशासन सुध नहीं लेगा तो होगी और ज्यादा तबाही