मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने दिए निर्देश, जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर फलों से लदे ट्रकों को दें प्राथमिकता
मुख्य सचिव अतुल डुल्लू ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कश्मीर से आने वाले फल-लदे ट्रकों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। राजमार्ग की मरम्मत आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। 18 सितंबर को जम्मू की ओर और 19 सितंबर को श्रीनगर की ओर वाहनों को अनुमति देने का फैसला किया गया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। मुख्य सचिव अतुल डुल्लू ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कश्मीर से आने वाले फलों से लदे ट्रकों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यसचिव ने राजमार्ग की मरम्मत, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने जैसे मुद्दे पर चर्चा की।
इस दौरान फैसला किया गया कि वीरवार को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कश्मीर से जम्मू की ओर आने वाले वाहनों को ही हादवे पर छोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'प्रशासन काम करने में असमर्थ, कश्मीर को सेना के हवाले कर दो...'; घाटी के हालात पर शोपियां विधायक शब्बीर का आया बयान
बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के आयुक्त सचिव, जम्मू, कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर, परिवहन विभाग के सचिव, ट्रैफिक पुलिस के आईजी, डिप्टी कमिश्नर, सेना, सीमा सड़क संगठन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में बताया गया कि भूस्खलन व बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क की एक लेन पर ट्रैफिक बहाल किया गया है। इसके साथ मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। मुगल रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्य सचिव ने ट्रैफिक प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए कहा कि 18 सितंबर को केवल जम्मू की ओर जाने वाले वाहनों को हाइवे पर चलने की अनुमति दी जाए। इससे रास्ते में फंसे सभी ट्रकों को निकालना संभव होगा।
यह भी पढ़ें- 'मुझे हाउस अरेस्ट किया गया', महबूबा मुफ्ती का बड़ा दावा, कश्मीर में कहां जाना चाहती थीं PDP चीफ?
वहीं 19 सितंबर को सिर्फ श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को ही हाइवे पर यात्रा की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हाइवे पर संवेदनशील स्थानों पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक रुकावट व जाम से बचा जाए।
कटाई के मौसम को ध्यान में रखते हुए, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को फल-से-लदे ट्रकों, पेट्रोलियम व एलपीजी टैंकरों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए कश्मीर घाटी में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य में तेजी लाने व हाइवे की दूसरी लेन पर भी यातायात बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली जीवनरेखा है। इसकी पूर्ण बहाली सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-श्रीनगर हाइवे व मुगल रोड पर पुरुषबल, मशीनरी, क्रेनों व सेवा प्रदाताओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें- घुसपैठ की फिराक में 40 आतंकी, LoC से सटे इलाकों में लॉन्चिंग पैड एक्टिव; क्या पहलगाम के बाद एक और अटैक की तैयारी?
बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के आयुक्त सचिव सौरभ भगत ने जानकारी दी कि कश्मीर में खाद्यान्न और पेट्रोलियम उत्पादों की स्थिति संतोषजनक है। राजमार्ग के आंशिक रूप से खुलने के बाद से नियमित आपूर्ति की जा रही है।
डिप्टी कमिश्नरों ने भी अपने-अपने जिलों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने दोहराया कि फल उत्पादकों व व्यापारियों के आर्थिक हितों की पूर्ण सुरक्षा की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।