Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: श्रीनगर में दूसरे दिन भी -7 डिग्री तक गिरा पारा; दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 07:24 AM (IST)

    कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी है। श्रीनगर में तापमान -7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जबकि पहलगाम में -8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कश्मीर के सोपोर में एक तालाब पूरी तरह से बर्फ में जम गया है और बच्चे उस पर क्रिकेट खेल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में बर्फबारी और बूंदाबांदी की संभावना है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर जारी है। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच कश्मीर के सोपोर में एक तालाब पूरी तरह बर्फ में जम गया है। वीरवार को यहां बच्चों ने पानी की मोटी जमी चादर पर क्रिकेट खेला। हर गुजरते दिन के साथ जम्मू-कश्मीर में तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिल्लेकलां के बीच शुष्क मौसम से समूचा कश्मीर भीषण शीत लहर की चपेट में है। अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु शून्य से नीचे पहुंच गया है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान दूसरे दिन माइनस 7.0 डिग्री रहा। पर्यटनस्थल पहलगाम भी न्यूनतम तापमान -8.6 डिग्री के साथ घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा।

    अगले दो दिन बूंदाबांदी और बर्फबारी की संभावना

    अगले दो दिन के दौरान आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। जानकारी के अनुसार, कश्मीर के हर हिस्से में इन दिनों शीतलहर से लोगों का हाल बेहाल हुआ है। झीलों और नदियों का पानी पूरी तरह से जम चुका है।

    यह भी पढ़ें- Ladakh News: माइनस 25 डिग्री तापमान में गर्माहट ला रहे आइस गेम्स, गुलजार होने लगे हॉकी रिंग, खेलों का उठा रहे लुत्फ

    पीने के पानी के नल और पाइपलाइन जाम हो गई हैं। पानी की किल्लत और बिजली की आंख मचोली से लोग परेशान हैं। श्रीनगर समेत अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहा, लेकिन तमाम स्थानों पर तापमान के जमाव बिंदु शून्य से नीचे रहने से लोग ठंड से बेहाल रहे।

    सोपोर में बर्फ में तबदील हो चुके एक तालाब के ऊपर क्रिकेट खेलने का आनंद उठाते बच्चे।

    श्रीनगर में दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान -7.0 डिग्री

    श्रीनगर दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान -7.0 डिग्री के साथ गुलमर्ग से ज्यादा ठंडा क्षेत्र रहा। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -6.0 डिग्री रिकॉर्ड किया। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.6 डिग्री नीचे दर्ज किया, जो पिछली रात के शून्य से 8.4 डिग्री से थोड़ा कम है। सोपोर में बुधवार रात का न्यूनतम तापमान माइनस 7.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले जनवरी 2021 में माइनस 8.4 डिग्री तापमान रहा था, जब डल झील के बाहरी क्षेत्र में कुछ बच्चों ने क्रिकेट खेला था।

    इसके बाद प्रशासन ने एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की थी, ताकि कोई हादसा न हो। कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। घाटी में सर्दियों का सबसे कठिन दौर कहलाने वाला 40 दिवसीय चिल्लेकलां का दौर जारी है। 21 दिसंबर से शुरू हुए चिल्लेकलां के बीच तो मौसम के मिजाज शुष्क ही बने हुए हैं।

    कश्मीर में बीते 50 सालों में यह सबसे ठंडा दिसंबर

    जम्मू में सुबह-शाम ठिठुरन जारी रही। अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री और न्यूनतम पर पारा 6.6 डिग्री रहा। जम्मू संभाग के कुछ क्षेत्रों में माइनस में तापमान चल रहा है। वीरवार को खिली धूप राहत लेकर आई। कश्मीर में ठंड का आलम यह है कि बीते 50 सालों का यह सबसे ठंडा दिसंबर है।

    सर्दी ने कश्मीर में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। सड़कों पर बर्फ की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है। कश्मीर के कुछ इलाकों में बिजली की कमी भी सर्द मौसम में लोगों की परेशानियां बढ़ा रही हैं।

    अभ्री ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं

    मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। जम्मू में 27 व 28 दिसंबर को आंशिक बादल छाएंगे तथा कहीं-कहीं बारिश की फुहार पड़ेगी। उसके बाद 29 व 30 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा। 31 दिसंबर को आंशिक बादल व हल्की फुहार व उच्च पहाड़ी पर बर्फबारी की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh Weather Forecast: नए साल पर बदलेगा यूपी का मौसम, कुछ भी प्लान करने से पहले पढ़ें ये खबर; अलर्ट जारी