Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh News: माइनस 25 डिग्री तापमान में गर्माहट ला रहे आइस गेम्स, गुलजार होने लगे हॉकी रिंग, खेलों का उठा रहे लुत्फ

    लद्दाख में बर्फीले खेलों का मजा लेना हो तो आ जाइए। आइस हॉकी चादर ट्रैक फ़्रोजन पैगांग लेक मेराथन खेलो इंडिया विंटर गेम्स और भी बहुत कुछ। रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटीज़ के साथ लद्दाख की सर्दियों का मज़ा लें। इसके लिए पूरी तैयारी जोरों से चल रही है। हॉकी रिंग गुलजार होने लगी है। 7 जनवरी से चादर ट्रैक शुरू होने जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 26 Dec 2024 01:20 PM (IST)
    Hero Image
    लेह में सेना के सहयोग से आयोजित हो रही आइस हाकी प्रतियोगिता में भिड़ते खिलाड़ी। फोटो सेना

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में माइनस 20 डिग्री से नीचे के तापमान में आइस हॉकी के मैदानों में क्षेत्र के युवाओं द्वारा दिखाया जा रहा जोश अत्याधिक ठंड में गर्माहट ला रहा है। लद्दाख के लेह कारगिल जिलों में ठंड बढ़ने के साथ ही इन जिलों के आइस हॉकी रिंक भी खेल गतिविधियों के कारण गुलजार होने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात जनवरी से लेह में बर्फ से जमी जंस्कार नदी पर ट्रैकिंग के रोमांच का मजा लेने के लिए चादर ट्रैक भी शुरू हो रहा है। फरवरी महीने में लेह की पैगांग झील के बर्फ से जमने के बाद फ्रोजन पैगांग लेक मेराथन के आयोजन की भी तैयारी चल रही है।

    नए वर्ष में 23 जनवरी से लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स भी होने जा रहे हैं। इनमें हिस्सा लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से टीमें आएंगी। लद्दाख के युवा खेलो इंडिया विंटर गेम्स में अपना दबदबा बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयारी कर रहे हैं।

    लद्दाख की पुरुष टीम ने जनवरी 2024 में लेह में खेली गई खेलो इंडिया विंट गेम्स आइस हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं लद्दाख की लड़कियों की टीम ने सिल्वर मेडल जीता था। ऐसे में नए वर्ष में जनवरी महीने के पहले सप्ताह से ही लद्दाख के बर्फीले मौसम पर एडवेंचर गतिविधियां हावी हो जाएंगी।

    बर्फ में खेलों के प्रति लोगों का उत्साह क्षेत्र में सर्दियों पर भारी पड़ेगा। पिछले साल के मुकाबले इस साल लद्दाख में दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े में अधिक ठंड है। ऐसे में दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में जंस्कार नदी काफी हद तक जम चुकी है।

    शीतकालीन खेलों के आयोजन की तैयारी

    अगले दस दिनों में इसके पूरी तरह से जम जाने के बाद चादर ट्रैक शुरू हो जाएगा। इस समय लेह में चादर ट्रैक के लिए देश, विदेश के एडवेंचर प्रेमियों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। लद्दाख में पर्यटन, खेल, साहसिक गतिविधियों का आयोजन करने वाले संगठन शीतकालीन खेलों के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।

    ऑल लद्दाख टूर ऑपरेटर संगठन के पदाधिकारी रिगजिन का कहना है कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि देश, विदेश के पर्यटक लद्दाख में होने जा रहे एडवेंचर खेलों में हिस्सा लेने के लिए आएं। लद्दाख में इस समय पर्यटकों की आमद बहुत कम है, ऐसे में हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि चादर ट्रैक में हिस्सा लेने के लिए अधिक लोग आएं।

    सेना के सहयोग से विंटर कार्निवल शुरू

    लद्दाख में पर्यटकों को सर्दी में हर संभव सुविधा देने की तैयारी है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि केंद्र सरकार सर्दियों में लद्दाख के लिए हवाई किराए पर नियंत्रण रख कर पर्यटकों को लेह आने के लिए प्रोत्साहित करे।

    दिसंबर महीने में लद्दाख में कड़ी ठंड के बीच दो बड़ी आइस हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पष्ट संकेत है कि नए साल में लद्दाख में बर्फीले खेलों की धूम रहेगी।

    लेह के दुरबुक में शून्य से बीस डिग्री नीचे के तापमान में प्रथम गलवन ओपन आइस हॉकी कप प्रतियोगिता के समापन के साथ ही कारगिल के द्रास के शून्य से 25 डिग्री नीचे तक के तापमान में सेना के सहयोग से विंटर कार्निवल शुरू हो गया है।

    आइस हॉकी मुकाबलों की तैयारी

    द्रास में 28 दिसंबर तक चलने वाले इस छह दिवसीय विंटर कार्निवल के दौरान आइस हॉकी, आइस स्केटिंग, फिगर स्केटिंग, तीरदांजी, टैंट पैगिंग व आइस स्टाक जैसे बर्फ के खेल हो रहे हैं। इसके साथ नए साल के आरंभ में लद्दाख में एलजी आइस कापी के साथ सीआइसी आइस हॉकी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।

    लद्दाख युवा सेवा विभाग की खेल अधिकारी खालिदा का कहना है कि लद्दाख में आइस हॉकी खेल की अपार संभावनाएं हैं। सर्दियों के महीनों में आइस हॉकी की बड़ी प्रतियोगिताएं होती हैं। हम लेह व कारगिल में स्कूल स्तर पर भी इस खेल को बढ़ावा देने के लिए बहुत कोशिश कर रहे हैं।

    इस समय लेह में 23 से 27 जनवरी तक खेलो इंडिया विंटर गेम्स आइस हॉकी मुकाबलों की तैयारी हो रही है। लद्दाख के खिलाड़ी विंटर गेम्स के लिए सेना व स्थानीय खेल संगठनों द्वारा आयोजित की जा रही आइस हॉकी प्रतियोगिताओं में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।