Uttar Pradesh Weather Forecast: नए साल पर बदलेगा यूपी का मौसम, कुछ भी प्लान करने से पहले पढ़ें ये खबर; अलर्ट जारी
Uttar Pradesh Weather Forecast मौसम विभाग ने 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में कोहरा बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। 28 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में मेघगर्जन वज्रपात और ओलावृष्टि हो सकती है। 29-30 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन कोहरा छाया रहेगा। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी कोहरा छाए रहने के आसार हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। Uttar Pradesh Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का हाल जारी किया है। 27 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रदेश में कोहरा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 27 दिसंबर को प्रदेश के कई इलाकों में छिछले से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
28 दिसंबर को कुछ जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा और फिरोजाबाद जैसे इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कानपुर और बिजनौर समेत कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैं। 29 और 30 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
31 दिसंबर और एक जनवरी को कोहरे की संभावना
31 दिसंबर और एक जनवरी को भी प्रदेश में कोहरा छाने की संभावना है। मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। ओलावृष्टि और तेज हवाओं के दौरान बाहर निकलने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। वहीं, इन दिनों यात्रा करने वाले लोग सुबह के समय कोहरे के चलते सावधानी बरतें।
हल्की वर्षा के बाद खिली धूप से मिली सर्दी से राहत
वहीं, सहारनपुर में पिछले दो दिन घने बादलों के साथ हुई हल्की वर्षा के बाद बढ़ी ठंड से लोग परेशान रहे। वहीं बुधवार को सुबह से निकली धूप ने मौसम के मिजाज को पलटा तथा लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। ये अलग बात है कि शीतलहर चलने से ठिठुरन व ठंड का अहसास जारी रहा। बुधवार सुबह से ही धूप ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया था। इसके बावजूद शीतलहर के चलन में कोई कमी नहीं आने से ठिठुरन से लोग परेशान रहे।
शाम तक धूप खिली रही, लेकिन दिन ढलने के साथ ही शीतलहर व सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। परिणाम यह रहा कि लोग जल्दी बिस्तरों में सिमटने को मजबूर रहे। मौसम में सुधार के साथ ही बाजार भी समय से खुले, लेकिन सर्दी बढ़ने के कारण रात में जल्द बंद होना शुरू हो गए थे।
उधर, न्यूनतम तापमान में मामूली लेकिन अधिकतम तापमान में 5.0 डिग्री सेल्सियस की चढ़त दर्ज की गई। बुधवार को न्यूनतम तापमान जहां 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं अधिकतम तापमान चढ़कर 19.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम वेधशाला प्रभारी अमीर आलम अगले कई दिन मौसम में बदलाव जारी रहने तथा सर्दी व शीतलहर में तेजी आने की संभावना जता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।