UP Weather Today: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, पढ़ें IMD की ताजा रिपोर्ट
गुरुवार को यूपी के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। जबकि कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आज देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। नए साल से पहले ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और यूपी के कई जिलों में हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। यूपी के कई जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है। सुबह-सुबह घना कोहरा छाए होने से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं घरों में लोग अंगीठी, हीटर और ब्लोअर से चिपके बैठे हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तीन दिन तक घने कोहरे और बारिश को लेकर अलर्ट जारी की है। इससे तापतान में तेजी से गिरावट देखी जा सकती है।
आज यानी कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। जबकि कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आज देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, कुछ इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा। 27 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
चलेंगी ठंडी हवाएं
राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 25 तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं कल यानी कि 27 दिसंबर को मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। इससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। सुबह और रात में कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं आगरा में भी IMD ने हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर और बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Weather: दिल्ली में सर्दी के साथ सताएगी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी परेशानी; यूपी-राजस्थान में घना कोहरा
इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में गुरुवार काे नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, सहारनपुर, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।
यहां हो सकती है बारिश
26 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। इसमें यूपी के मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा और फिरोजाबाद जैसे जिले शामिल हैं। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ जैसे जिलों में हल्की बारिश हाे सकती है। उत्तर प्रदेश में ठंड और बारिश के इस प्रभाव से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। आने वाले दिनों में मौसम ठंडा और नम रहने की संभावना है, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।