जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम का कहर जारी, रात में पड़ रही भीषण ठंड; आज हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार
Jammu Kashmir Weather कश्मीर में मौसम शुष्क बना हुआ है और रात में भीषण ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि घाटी में 20 दिवसीय चिल्ले खुर्द के दौरान मौसम शुष्क ही रहेगा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। घाटी में मौसम के मिजाज लगातार शुष्क बने हुए हैं और शनिवार को भी मौसम के मिजाज शुष्क ही बने रहे। अलबत्ता न्यूनतम तापमान के जमाव बिंदु से नीचे बने रहने के चलते रात को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा।
इधर मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम के मिजाज थोड़े तीखे बने रहने तथा इस बीच कई उच्च पर्वतीय इलाकों में हलकी बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।
घाटी में जारी है 20 दिवसीय चिल्ले खुर्द का दौर
गौरतलब है घाटी में 20 दिवसीय चिल्ले खुर्द जारी है और अपनी पारी के समापन की तरफ जा रहे चिल्ले खुर्द के दौरान अभी तक घाटी में मौसम के मिजाज आमतौर पर शुष्क ही बने रहे और मौसम विभाग की माने तो चिल्ले खुर्द शुष्क मौसम के बीच ही अपनी पारी समाप्त करेगा।
यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में फिर बदलने वाला है मौसम, आज 3 जिलों में चलेगी शीतलहर; 18 से झमाझम बारिश के आसार
क्योंकि मौसम विभाग ने 21 फरवरी तक घाटी में मौसम में किसी विशेष परिवर्तन की कोई संभावना नही जताई है, अलबत्ता पश्चमी विक्षोभ के एक हलके प्रभाव के चलते 16 फरवरी से 21 फरवरी तक घाटी में कुछ स्थानों पर हलकी बर्फबारी व बारिश हो सकती है।
इधर शनिवार को घाटी में मौसम शुष्क रहा और श्रीनगर समेत अधिकांश स्थानों पर दिनभर हलकी धूप छाई रही, जिससे दिन में तो लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली अलबत्ता न्यूनतम तापमान के लगातार जमाव बिंदु से नीचे बने रहने के चलते रात को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा।
आज हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में रात का न्यूनतम तापमान 1.7,काजीगुंड में -1.6,पहलगाम में -0.5,कुपवाड़ा में -0.9,कुकरनाग में -3.0 जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -3.8 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में कुछ स्थानों पर हलकी बर्फबारी व बारिश हो सकती है जबकि विभाग के अनुसार इस बीच श्रीनगर समेत अधिकां निचले इलाकों में मौसम के मिजाज शुष्क बने रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश में कैसा है मौसम का मिजाज?
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मौसम की बात करें तो अटल टनल रोहतांग व लाहुल स्पीति में कुछ स्थानों पर शनिवार को हिमपात हुआ, जबकि शिमला में बर्फ के फाहे गिरे। हालांकि, बादलों के बीच दोपहर बाद मौसम साफ हो गया। शिमला व सोलन में बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज और सोमवार के लिए ऊना, मंडी व बिलासपुर जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें- न महामारी, न कोई आपदा... पिछले 30 साल में मौसम की वजह से कैसे चली गई 80 हजार भारतीयों की जान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।