Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! हिमाचल में फिर बदलने वाला है मौसम, आज 3 जिलों में चलेगी शीतलहर; 18 से झमाझम बारिश के आसार

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 07:48 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अटल टनल रोहतांग और लाहुल स्पीति के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई जबकि शिमला में बर्फ के फाहे गिरे। हालांकि बादलों के बीच दोपहर बाद मौसम साफ हो गया। शिमला और सोलन में बूंदाबांदी हुई। आज यानी रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। 18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका प्रभाव 23 फरवरी तक रहने का अनुमान है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर शनिवार को बर्फबारी हुआ है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। अटल टनल रोहतांग व लाहुल स्पीति में कुछ स्थानों पर शनिवार को हिमपात हुआ, जबकि शिमला में बर्फ के फाहे गिरे। हालांकि, बादलों के बीच दोपहर बाद मौसम साफ हो गया। शिमला व सोलन में बूंदाबांदी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज साफ रहेगा मौसम

    मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार रविवार व सोमवार के लिए ऊना, मंडी व बिलासपुर जिले में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है।

    18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका प्रभाव 23 फरवरी तक रहने का अनुमान है। इस दौरान हिमपात और वर्षा की संभावना है। सूखे से राहत मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में बादलों की आवाजाही से बदलेगा मौसम, 21 से चढ़ेगा पारा; यहां जानें आज का वेदर अपडेट्स

    प्रदेश में जनवरी से लेकर सामान्य से 77 प्रतिशत तक कम वर्षा दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री तक का अंतर आया है। कल्पा में 6.1 व धौलाकुआं में 3.7 डिग्री की गिरावट आई है, जबकि अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की वृद्धि हुई है।

    नारकंडा-कुफरी में हल्का हिमपात

    नारकंडा व कुफरी में शनिवार सुबह हल्का हिमपात हुआ और शिमला में फाहे गिरे। नारकंडा व कुफरी में बर्फ की हल्की चादर बिछ गई। इसे देखते हुए प्रशासन ने शिमला से नारकंडा होते हुए कुमारसैन, रामपुर व किन्नौर जाने वाले वाहनों को वाया सुन्नी बसंतपुर भेजने के आदेश जारी किए थे, लेकिन एक घंटे बाद मौसम साफ हो गया और शिमला में धूप निकली।

    शिमला में वर्षा व हिमपात का इंतजार कर रहे लोग फिर मायूस दिखे। शिमला में मौसम प्रतिकूल होने पर पर्यटन कारोबार पर असर पड़ रहा है। जनवरी व फरवरी में हिमपात न होने से कम संख्या में पर्यटक हिमाचल आ रहे हैं। विंटर सीजन में 80 से 90 प्रतिशत पैक रहने वाले होटलो में 30 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी चल रही है।

    हिमपात नहीं होने से पर्यटकों की संख्या में गिरावट

    पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि गत वर्ष दिसंबर में अधिक संख्या में पर्यटक आने से करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ था। इस वर्ष हिमपात न होने से कम पर्यटक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पर्यटकों को डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वैलेंटाइन डे पर भी डिस्काउंट दिया है। बुकिंग के लिए मेक माय ट्रिप के साथ भी टाईअप किया जाएगा ताकि आसानी से बुकिंग हो सके।

    शीघ्र इस पर एग्रीमेंट किया जाएगा। प्लेटिनम कार्ड भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें तीन साल तक पर्यटकों को डिस्काउंट दिया जाएगा। विदेशी पर्यटकों के सहारे पर्यटन कारोबार राजधानी शिमला में अन्य राज्यों से पर्यटक कम आ रहे हैं। ऐसे में शिमला में विदेशी पयर्टकों के सहारे ही पर्यटन कारोबार चल रहा है। शिमला में विदेशी पर्यटकों का आना अभी जारी है। शिमला के रिज मैदान व मालरोड पर अंग्रेजों के जमाने की इमारतों को देखने के लिए पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- न महामारी, न कोई आपदा... पिछले 30 साल में मौसम की वजह से कैसे चली गई 80 हजार भारतीयों की जान?