Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 09:08 AM (IST)

    Encounter in Kupwara कुपवाड़ा के अंतर्गत नियंत्रण रेखा के साथ सटे खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एक तलाशी ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी (File Photo)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत नियंत्रण रेखा के साथ सटे खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर एक तलाशी अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक संक्षिप्त मुठभेड़ भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब रहे। भाग निकले आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। मुठभेड़ में एक सुरक्षा कर्मी के घायल होने की सूचना है अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।

    मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

    अधिकारियों ने यहां बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुबह से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है उसके पास से एक एसाल्ट राइफल भी मिली है।

    इस जगह बरामद हुए थे खतरनाक हथियार

    बीते दिनों गंडबल- हाजिन रोड पर विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर एक संयुक्त अभियान में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। इस संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सहयोगियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, दो हथगोले, एक एके राइफल मैगजीन और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया।

    LoC पर घायल हो गया था सेना का जवान

    वहीं, बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी की घटना में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जवान नौशेरा सेक्टर के कलसियां ​​इलाके में एक अग्रिम चौकी पर तैनात था। घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर विशेष उपचार के लिए उसे उधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। सीमा पार से चली गोली से जवान चपेट में आ गया।

    सांबा में घुसपैठ की हुई थी कोशिश

    कुछ दिनों पहले सांबा में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ के एक प्रयास को विफल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब एक बजे सीमा सुरक्षा बल क़े जवानों को सांबा सेक्टर की खोरा पोस्ट पर कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी जिसके जवानों ने कुछ राउंड फायर किए।

    ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में LoC पर सीमा पार से हुई फायरिंग, सेना का एक जवान घायल

    ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, बारामूला से आतंकियों के दो साथी गिरफ्तार, AK-47 सहित हथियार बरामद