Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, बारामूला से आतंकियों के दो साथी गिरफ्तार, AK-47 सहित हथियार बरामद

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 13 Mar 2025 01:15 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। बारामूला से आतंकियों के दो साथी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से एके-47 ...और पढ़ें

    Hero Image
    बारामूला में सेना और पुलिस ने शुरू किया संयुक्त सर्च ऑपरेशन (जागरण फाइल फोटो)

    एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस के जवानों ने कमर कसी हुई है।सीआरपीएफ, सेना और जम्मू व कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में बांदीपुरा के इलाकों को खंगाला जा रहा है।

    इस बीच गंडबल-हाजिन रोड पर विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर एक संयुक्त अभियान में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। इस संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सहयोगियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, दो हथगोले, एक एके राइफल मैगजीन और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलओसी पर गोलीबारी

    गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की घटना में एक सैन्यकर्मी घायल हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि सैनिक नौशेरा सेक्टर के कलसियां ​​इलाके में एक अग्रिम चौकी पर तैनात था। उसी दौरान सैनिक को गोली लग गई।

    घायल सैनिक को प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर विशेष उपचार के लिए सैन्य अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुबह करीब छह बजे इलाके में जीरो लाइन पर एक विस्फोट की भी सूचना मिली, जिसके बाद तीन राउंड गोलियां चलीं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।