Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्‍मीर में फिर से लौट रहा सिनेमा का स्‍वर्ण युग, टीवी सीरियल पश्मीना की शूटिंग के उद्घाटन में बोले LG सिन्‍हा

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 04:30 PM (IST)

    Jammu Kashmir News उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा जीरो ब्रिज पर टीवी सीरियल पश्मीना की पहले दिन की शूटिंग का उद्घाटन करने के बाद कहा कि फिर से सिनेमा का स्‍ ...और पढ़ें

    Hero Image
    कश्‍मीर में फिर से लौट रहा सिनेमा का स्‍वर्ण युग (फाइल फोटो)

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर में अब एक बार फिर 1980 के दौर की तरह सिनेमा का स्वर्ण युग लौट रहा है। यहां चारों तरफ शांति और विकास का माहौल में फिल्म पर्यटन फिर से बहाल हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई फिल्म नीति लागू होने के बाद बीते दो वर्ष के दौरान 300 से ज्यादा फिल्मों व सीरियलों की यहां शूटिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में फिल्म पर्यटन की बहाली जम्मू कश्मीर की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ साथ स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए अवसर भी पैदा करेगा।

    दो साल पहले जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन ने फिल्‍म नीति की लागू

    आज यहां जीरो ब्रिज पर टीवी सीरियल पश्मीना की पहले दिन की शूटिंग का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि दो वर्ष पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सभी संबधित पक्षों के साथ विचार विमर्श के बाद फिल्म नीति तैयार कर उसे लागू किया। इसके बाद जम्मू कश्मीर एक बार फिर से फिल्म निर्माता निदेशकों के लिए शूटिंग का पसंदीदा स्थल बनकर उभरा है।

    पर्यटन के क्षेत्र में हो रहा विकसित

    1980 का वह दौर जब हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में होती थी, वही दौर अब लौट आया है। उन्होंने कहा कि फिल्म और टीवी सीरियल्स भी किसी क्षेत्र विशेष को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में फिल्म शूटिंग करना फिल्म निर्माताओं और निदेशकों व कलाकारों की पहली पसंद हुआ करता था, लेकिन यहां जो हालात थे,फिल्म वाले कश्मीर से दूर हो गए। अब बॉलीवुड फिर से लौट आया है।

    स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर जुटाने में सहायक हुए साब‍ित

    फिल्म पर्यटन जम्मू कश्मीर के विकास और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर जुटाने में सहायक साबित होगा। प्रदेश प्रशासन ने फिल्स पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश विदेश के निर्माता निदेशकों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों और फिल्मकारों को भी पूरी तरह प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने अल्केमी फिल्मस, सोनी सब टीवी और कलाकारों को पश्मीनी टीवी शो के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

    पश्मीना की शूटिंग श्रीनगर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में होगी और यह लगभग पांच माह तक चलेगी। इसमें स्थानीय कलाकार भी भाग ले रहे हैं।इस अवसर पर अल्केमी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा, शो के कलाकार और क्रू सदस्य उपस्थित थे।