Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu-Kashmir Politics: 'कहीं उनके पूर्वज बंदर ना निकल जाएं'... गुलाम नबी आजाद के बयान पर महबूबा मुफ्ती का तंज

    By Prince SharmaEdited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 05:30 AM (IST)

    Jammu-Kashmir Politics गुलाम नबी आजाद द्वारा भारतीय मुस्लिमों को मूल रूप से हिंदू बताना पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को बहुत भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jammu-Kashmir Politics: 'कहीं उनके पूर्वज बंदर ना निकल जाएं'

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। गुलाम नबी आजाद द्वारा भारतीय मुस्लिमों को मूल रूप से हिंदू बताना पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को बहुत भी चुभा है। उन्होंने आजाद पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह थोड़ा और पीछे गए तो कहीं उनके पूर्वज बंदर न निकल आएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को दिल्ली में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में महबूबा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आजाद कितना पीछे जा रहे हैं। बेहतर होगा कि आजाद अपने पूर्वजों के इतिहास में थोड़ा और पीछे चले जाएं, कहीं ऐसा न हो कि उनके पूर्वज बंद निकल जाएं।

    डोडा में दिया था बयान

    आजाद ने बीते दिनों डोडा में जनसभा में कहा था कि इस देश में पैदा होनेवाले सभी पहले हिंदू थे। बाद में वे मुस्लिम बने। महबूबा ने सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 के संदर्भ में दायर याचिकाओं की सुनवाई संबंधी सवाल पर कहा कि हमें न्याय की उम्मीद है। हमारा संघर्ष यहीं खत्म नहीं होता। हमारा संघर्ष जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष चुनौती है कि वह कृष्ण की भूमिका निभाता है या धृतराष्ट्र की।

    Militancy In Kashmir: सोपोर से लश्कर के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार, ग्रेनेड व पिस्तौल के आठ कारतूस बरामद