Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Militancy In Kashmir: सोपोर से लश्कर के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार, ग्रेनेड व पिस्तौल के आठ कारतूस बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 11:41 PM (IST)

    Militancy In Kashmir कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र से लश्कर-ए-तैयबा के दो अंडरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो ग्रेनेड और पिस्तौल के ...और पढ़ें

    Hero Image
    Militancy In Kashmir: सोपोर से लश्कर के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार,

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को ग्रेनेड हमले की एक वारदात को टालते हुए लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया।

    दो ग्रेनेड और पिस्तौल के आठ कारतूस बरामद

    उनके पास से दो ग्रेनेड और पिस्तौल के आठ कारतूस मिले हैं। दोनों को सुरक्षाबलों के बंकर और बाहरी श्रमिकों पर हमले का जिम्मा मिला था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सेना की 52 आरआर के जवानों के साथ मिलकर सोपोर की शेर कालौनी तारजू में शाम होते ही एक नाका लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रघुकुल रीत सदा चली आई...', महबूबा मुफ्ती को क्यों आई भगवान राम की याद; Article 370 पर कही ये बात

    नाके पर तैनात जवानों ने वहां से गुजरने वाले तत्वों की निगरानी शुरू कर दी। इसी दौरान निंगली की तरफ से दो युवक शेरे कालौनी की तरफ पैदल ही आते दिखे। इन दोनों युवकों ने जैसे ही नाका देखा, उन्होंने वापस मुढ़ भागने का प्रयास किया। नाके पर तैनात जवानों ने दोनो को मुढ़ते देखा तो उन्होंने तुरंत पीछा किया।

    दारानांबल के हैं निवासी

    कुछ ही देर में दोनों पकड़ लिए गए। इनमें से एक की पहचान मंजूर अहमद बट पुत्र अब्दुल रशीद बट और दूसरे की पहचान तनवीर अहमद लोन पुत्र गुलाम मेाहम्मद के रूप में हुई है। यह दोनों दारनांबल तारजू के रहने वाले हैं।

    बदल गया Kashmir, हाथ में तिरंगा दिल में देशभक्ति का जुनून; आतंकियों के परिजनों ने भी लहराया तिरंगा

    तलाशी के दाैरान मंजूर के पास से दो ग्रेनेड और तनवीर के पास से पिस्तौल के आठ कारतूस और कुछ अन्य आपत्तिजनक साजो सामान मिला। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लश्कर ए तैयबा के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर काम करते हैं। उन्हें उनके हैंडलर ने किसी जगह सुरक्षाबलों के बंकर पर या फिर उस जगह जहां सुबह बाहरी श्रमिकों की भीड़ होती है, ग्रेनेड हमले के लिए कहा था। दोनों से पूछताछ जारी है।