Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: मौसम ने ली 5 लोगों की जान, तीनों हाईवे बंद, कई जगह फंसे वाहन; आज भी बारिश के आसार

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 08:23 AM (IST)

    Jammu Kashmir Weather Update Today जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भारी बरिश और बर्फबारी से नदी-नालों में उफान आ गया है। प्रदेश के तीनों हाईवे फिसलन के कारण बंद है। पुंछ में शुक्रवार को एक कैब नदी में गिर गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं उधमपुर में भी बाइक पर पत्थर गिरने से मां बेटी की जान चली गई।

    Hero Image
    बसोहली- बनी सड़क पर यातायात बहाल करने में जुटा ग्रेफ विभाग की मशीनरी

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर/जम्मू। Jammu Kashmir Weather Update जम्मू-कश्मीर में मौसम के मिजाज तीखे हो गए और पहाड़ों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में दिनभर वर्षा जारी रही। इससे कई नदी-नालों में उफान आ गया। तीनों हाईवे जम्मू-श्रीनगर, जम्मू-पुंछ और श्रीनगर-लेह सहित कई रास्ते बर्फबारी, पत्थर गिरने व भारी फिसलन के कारण बंद हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे कश्मीर का सड़क संपर्क कट गया है और जगह-जगह हजारों वाहन फंसकर रह गए हैं। मौसम के कारण विभिन्न जिलों में मां-बेटे व किशोर सहित पांच लोगों की मौत और दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए।

    नदी में गिरी कैब

    पुंछ जिला में देर शाम को एक यात्री कैब उफनती नदी में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 10 सदस्य सवार थे। व्यापक बचाव अभियान चलाकर चार महिलाओं सहित सात को बचा लिया गया, जबकि एक नवजात व परिवार की दो महिलाओं के बहने की आशंका है।

    वर्षा व बाढ़ जैसी स्थिति के बीच देर रात तक अभियान जारी था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में नवजात के जन्म के बाद ही परिवार वाले उसे लेकर घर जा रहे थे। वहीं, सांबा जिला में मंदिर पर आसमानी बिजली गिरने से कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं।

    बर्फबारी से कई सड़कें बंद

    मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तक अधिकांश स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा, हालांकि चार मार्च तक वर्षा व हिमपात के आसार हैं। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दिनभर रुक-रुक कर यातायात जारी रहा।

    रामबन जिला में करीब एक दर्जन जगहों पर पहाड़ से पत्थर गिरने व मलबा आ जाने से शाम करीब सात बजे हाईवे को बंद कर दिया गया। इससे हाईवे पर जगह-जगह वाहन फंस गए हैं। यातायात विभाग ने वाहन चालकों को हाईवे खुलने व मौसम साफ होने तक सफर करने से बचने की सलाह दी है।

    श्रीनगर-लेह राजमार्ग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में कई सड़कों पर बर्फ जमा होने से रास्ते बंद हो गए हैं। वहीं कश्मीर संभाग को पुंछ जिले के रास्ते जम्मू संभाग से जोड़ने वाला मुगल रोड़ पहले से बंद है।

    श्रीनगर और गुलमर्ग समेत कई जगह हिमपात

    पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मंगलवार से मौसम के मिजाज तीखे बने हुए हैं और पहाड़ों पर बर्फबारी व निचले इलाकों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है, यह सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा।

    श्री अमरनाथ गुफा, साधना टाप पर करीब दो फीट व गुरेज, जेड़ गली, कुपवाड़ा जिले में सिंथन टाप, गुलमर्ग, पहलगाम में एक-एक फीट और सोनमर्ग में डेढ़ फीट बर्फ जमा हो चुकी है।

    श्रीनगर, हंदवाड़ा, कुपवाड़ा और शोपियां में मुगल रोड और जोजि ला में भी बर्फबारी हुई है। राजौरी व पुंछ जिलों के अलावा कठुआ के बनी व बसोहली के ऊपरी पहाड़ों पर हल्का हिमपात हुआ है।

    इन जिलों में हिस्मखलन का रेड अलर्ट

    चंडीगढ़ के रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने कारगिल जिले के लिए 28 फरवरी तक लेवल-4 के हिमस्खलन का रेड अलर्ट जारी किया है।

    इस अवधि में लद्दाख के साथ जम्मू-कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़, कुपवाड़ा व गांदरबल में भी हिमस्खलन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में प्रशासन ने किसी भी खतरे से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन व पुलिस को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

    मां-बेटी की मौत

    उधमपुर जिला के मोंगरी में देर शाम बाइक पर पत्थर गिरने से महिला व उसके बेटे की मौत हो गई। रघु अपनी मांग शानो देवी के साथ बाइक पर मोंगरी से लाली अपने घर जा रहा था। थन्नी इलाके में अचानक पहाड़ से बड़ा पत्थर बाइक पर गिरने से महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल युवक ने ऊधमपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    दो सीआरपीएफ कर्मी घायल

    पुंछ के सुरनकोट में सुरक्षाबलों के साथ अटैच वाहन पर मैदान क्षेत्र में पत्थर गिरने से एक स्थानीय चालक की मौत हो गई और उसमें सवार दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए।

    इसके अलावा पुंछ के ही सुरनकोट में फिसलन के कारण एक टिप्पर खाई में गिरने से चालक की जान चली गई। पहाड़ से पत्थर गिरने व फिसलन की स्थिति को देखते हुए जम्मू-पुंछ हाईवे को एहतियातन बंद कर दिया गया है।

    नाले में बहा किशोर

    रियासी के चसाना में नाले में बहने से एक किशोर 13 वर्षीय पवित्र सिंह पुत्र सूरज की मौत हो गई। पवित्र अपने एक संबंधी के साथ पैदल जा रहा था कि संतुलन खोलने से नाले में गिर गया। वर्षा के चलते नाले का पानी भी उफान पर था। काफी तलाश के बाद उसका शव बरामद कर लिया गया।

    मंदिर पर गिरी बिजली

    सांबा के विजयपुर में सुबह एक शिव मंदिर के गुंबद पर आसमानी बिजली गिरी। इससे मंदिर के गुंबद की दीवार में बड़ी दरारें आ गईं। इससे कुछ श्रद्धालु मामूली जख्मी भी हुए हैं। जब बिजली गिरी उस समय महाशिवरात्रि के बाद मंदिर में भंडारे की तैयारी चल रही थी।

    जंस्कार में हिमस्खलन

    कारगिल के जंस्कार में हाईवे पर तांगोल में हिमस्खलन की चपेट में बर्फ हटा रहा स्नो क्लीयरेंस वाहन आ गया। हाइसे में वाहन आपरेटर बाल-बाल बचा।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त; कई जगहों पर हिमस्खलन का खतरा

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम