Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम

    जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण 10वीं 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। एक और तीन मार्च को होने वाली परीक्षाएं अब 24 और 25 मार्च को होंगी। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हार्ड जोन इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण यह फैसला लिया गया है। बारिश औऱ बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर की हालत बेकाबू हो गई है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 28 Feb 2025 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में एक मार्च को होने वाली परीक्षा स्थगित। फाइल फोटो

    एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। एक और तीन मार्च को होने वाली परीक्षाएं अब 24 और 25 मार्च को होंगी। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 'हार्ड जोन' इलाकों में खराब मौसम है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मौसम बहुत खराब हो गया है। बारिश और बर्फबारी से हालात बेकाबू हो गई है। कश्मीर में पूरी रात बारिश होने के कारण रेल और हवाई सेवा बाधित रही। साथ ही सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

    इससे पहले तीनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक मार्च और तीन मार्च को होने वाली थी। लेकिन खराब मौसम के चलते शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित कर दी। अब ये परीक्षाएं 24 और 25 मार्च को होंगी।

    मौसम खराब के चलते बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां

    खराब मौसम के चलते घाटी और जम्मू प्रभाग के ज्यादा ठंड वाले क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां भी 6 दिनों लिए बढ़ा दी गई हैं। जम्मू कश्मीर की मंत्री सकीना इटू ने कहा कि स्कूल अब 7 मार्च को फिर से खुलेंगे।

    वहीं, दूसरी तरफ कक्षा पांच से बारहवीं तक की छुट्टियों की अवधि 16 फरवरी से 28 फरवरी थी और स्कूल 1 मार्च को खुलने थे। लेकिन खराब मौसम और 3 मार्च तक अधिक बारिश होने के पूर्वानुमान के बाद छुट्टियों को 6 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

    जम्मू में नदियों का भी बढ़ा जलस्तर

    जम्मू-कश्मीर में इस दौरान बर्फबारी से हालात बहुत खराब हो गए हैं। बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, बर्फबारी से हिमस्खलन और जमीन धंसने व चट्ठानों के गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इस स्थिति में परीक्षा कराना जोखिम भरा हो सकता था। बच्चों की जान को भी खतरा हो सकता था। इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित कर दी है। साथ ही परीक्षा की नई तिथि भी जारी की है। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी से हालात बेकाबू, बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां; अब इस दिन खुलेंगे स्कूल