जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण 10वीं 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। एक और तीन मार्च को होने वाली परीक्षाएं अब 24 और 25 मार्च को होंगी। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हार्ड जोन इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण यह फैसला लिया गया है। बारिश औऱ बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर की हालत बेकाबू हो गई है।
एएनआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। एक और तीन मार्च को होने वाली परीक्षाएं अब 24 और 25 मार्च को होंगी। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 'हार्ड जोन' इलाकों में खराब मौसम है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मौसम बहुत खराब हो गया है। बारिश और बर्फबारी से हालात बेकाबू हो गई है। कश्मीर में पूरी रात बारिश होने के कारण रेल और हवाई सेवा बाधित रही। साथ ही सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
इससे पहले तीनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक मार्च और तीन मार्च को होने वाली थी। लेकिन खराब मौसम के चलते शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित कर दी। अब ये परीक्षाएं 24 और 25 मार्च को होंगी।
Due to inclement weather in 'Hard zone' areas of J&K and Ladakh, examinations of classes 10th, 11th and 12th scheduled to be held on 1st March and 3rd March, rescheduled to 24th and 25th March pic.twitter.com/ojVPCERhXn
— ANI (@ANI) February 28, 2025
मौसम खराब के चलते बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां
खराब मौसम के चलते घाटी और जम्मू प्रभाग के ज्यादा ठंड वाले क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां भी 6 दिनों लिए बढ़ा दी गई हैं। जम्मू कश्मीर की मंत्री सकीना इटू ने कहा कि स्कूल अब 7 मार्च को फिर से खुलेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ कक्षा पांच से बारहवीं तक की छुट्टियों की अवधि 16 फरवरी से 28 फरवरी थी और स्कूल 1 मार्च को खुलने थे। लेकिन खराब मौसम और 3 मार्च तक अधिक बारिश होने के पूर्वानुमान के बाद छुट्टियों को 6 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।
जम्मू में नदियों का भी बढ़ा जलस्तर
जम्मू-कश्मीर में इस दौरान बर्फबारी से हालात बहुत खराब हो गए हैं। बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, बर्फबारी से हिमस्खलन और जमीन धंसने व चट्ठानों के गिरने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इस स्थिति में परीक्षा कराना जोखिम भरा हो सकता था। बच्चों की जान को भी खतरा हो सकता था। इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित कर दी है। साथ ही परीक्षा की नई तिथि भी जारी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।